3 killed in accident in jaunpur – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 24 Feb 2019 09:44:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Jaunpur : घर में घुसा बेकाबू ट्रक, तीन की मौत पांच घायल http://www.shauryatimes.com/news/33355 Sun, 24 Feb 2019 09:44:58 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=33355 जौनपुर : मुंगराबादशाहपुर थाना अंतर्गत प्रयागराज मार्गपर पांडेयपुर गांव में रविवार की भोर में एक अनियंत्रित ट्रक के घर में घुस जाने से गंभीर रूप से घायल तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। यह ट्रक जौनपुर से प्रयागराज की ओर जा रही थी। यह घटना उस समय हुई जब उक्त गांव के दिनेश कुमार पांडेय के परिजन घर में सो रहे थे। ट्रक की घुसने से ईंट से बना खपरैल मकान धराशायी हो गया। मकान में सो रहे 8 सदस्य मलबे में दब गए। प्रयागराज से स्नान कर वापस लौट रहे दिनेश के रिश्तेदार घर में सोए हुए थे। हादसा होते ही चीखपुकार मच गयी। राहत कार्य में आसपास के लोग भी जुट गए और पुलिस को सूचना देते हुए लोगों को बचाने में जुट गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस की मदद से सभी को बाहर निकाला गया और प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने सभी की हालत गंभीर देखते हुए प्रयागराज रेफर कर दिया गया। प्रयागराज के रास्ते में ही दिनेश की बहन शशि कला(36) पत्नी बृजेश मिश्र निवासी गजेंद्रपुर बटाऊबीर जौनपुर उनकी पुत्रियां प्रज्ञा(12) तथा रानी (4) वर्ष की मौत हो गई। जबकि देवी पांडेय पत्नी दिनेश,बबली पांडेय पुत्री दिनेश, दिनेश की बहन सुजाता पांडेय उसकी पुत्री दीक्षा पांडेय और एक अन्य घायल है। जिसका इलाज स्वरुप रानी इलाहाबाद में चल रहा है।

]]>