30 dengu petient in saran – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 30 Oct 2018 06:52:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Bihar : सारण में डेंगू के 30 मरीज मिले , 15 का चल रहा इलाज http://www.shauryatimes.com/news/16518 Tue, 30 Oct 2018 06:52:16 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=16518 छपरा : सारण जिले में अब तक डेंगू के 30 मरीज मिले हैं। डेंगू का खौफ पूरे जिले में है। फिलहाल 15 मरीजों का इलाज चल रहा है, उन्हें पीएमसीएच पटना भेजा गया है। अब तक कुल 30 मरीज जिले में मिले हैं जिनमें से 15 मरीज ठीक हो चुके हैं। डेंगू के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुई है और इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से व्यापक तैयारी की गयी है। सदर अस्पताल में डेंगू वार्ड खोल दिया गया है और उसमें दो मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था की गयी है । इसके अलावा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में एक- एक बेड डेंगू के मरीजों के लिए सुरक्षित रखा गया है। सदर अस्पताल समेत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में डेंगू मरीजों की प्रारंभिक जांच के लिए जांच किट उपलब्ध करा दिया गया है। तरैया प्रखण्ड के पोखरेरा गांव में डेंगू से पीड़ित एक मरीज मिला है। पीड़ित युवक का नाम रवि कुमार है। जिसका रेफरल अस्पताल में उपचार के क्रम में जांच में उसे डेंगू से पीड़ित पाया गया। जांच में उसे ऐंटीजेन पाॅजिटिव पाया गया है।

इस सम्बंध में अस्पताल के चिकित्सक डा.आर के झा ने बताया कि इस मरीज को लगभग दो माह से लगतार बुखार हो रहा था। जांच में रिपोट डेंगू पाया गया है। पीड़ित को बेहतर उपचार के लिय पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।इस सम्बंध में पीड़ित युवक के पिता दिनेश गुप्ता ने बताया कि वह दिल्ली में अपने मामा के पास रहता था जहाँ डेंगू का शिकार हो गया है। डेंगू से खौफ के बावजूद शहर में सफाई व्यवस्था की स्थिति काफी लचर बनी हुई है और शहर में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है जिसके कारण डेंगू समेत अन्य संक्रामक बीमारियों का प्रकोप फैलने की आशंका बढ़ गयी है। शहर की मुख्य सड़कों को छोड़कर अन्य जगहों की सफाई का कार्य नहीं हो रहा है। शहर में नालों की उड़ाही भी नहीं हो रही है जिसके कारण शहर में कई स्थानों पर नाले का गंदा पानी ओवर फ्लो कर रहा है और जगह -जगह जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है।

]]>