4 killed in etah accident – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 29 Nov 2019 10:43:53 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Etah में सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत http://www.shauryatimes.com/news/67162 Fri, 29 Nov 2019 10:43:53 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=67162 एटा : जिले में गुरुवार की रात हुई विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में 4 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में दो लोग जलेसर कोतवाली क्षेत्र की घटनाओं में जबकि एक-एक व्यक्ति सकरौली व मिरहची में मरे हैं। घटनाक्रम के अनुसार जलेसर कोतवाली क्षेत्र के गांव कोसमा में रात करीब 9.30 बजे हुई दुर्घटना में जलेसर से दावत खाकर बाइक से अपने गांव लौट रहे 35 वर्षीय विनोद कुमार निवासी महापुर, सकरौली की बाइक में बैगनआर की टक्कर से मौत हुई है। जलेसर कोतवाली क्षेत्र में ही सड़क दुर्घटना में एक अज्ञात 35 वर्षीय युवक की मौत हुई है।

इसके अलावा सकरौली थानाक्षेत्र के इसौली-जलेसर मार्ग पर मथुरा से अपने घर लौट रहे 45 वर्षीय शक्तिवीर पुत्र बालमुकंद निवासी जरानीखुर्द, सकरौली की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। एक अन्य दुर्घटना में मिरहची में एक बारात में चल रहा 30 वर्षीय रजत पुत्र हरनारायन निवासी नगला राठौर, मिरहची की अचानक कैंटर से रौंदे जाने से मौत हो गई। इस मामले में युवक के परिजनों ने कुछ देर मिरहची में जाम लगाने का भी प्रयास किया किन्तु पुलिस ने समझाबुझाकर शव को अन्त्यपरीक्षण हेतु भिजवाया है।

]]>