4 killed in mathura accident – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 08 Feb 2019 10:17:10 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सड़क दुर्घटना में महिला सहित चार लोगों की मौत http://www.shauryatimes.com/news/31251 Fri, 08 Feb 2019 10:17:10 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=31251 हापुड़ : हरियाणा से अपनी रिश्तेदारी में शोक व्यक्त करने अमरोहा जा रहे एक परिवार के तीन सदस्यों सहित चार लोगों की एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हरियाणा के राजकुमार की अमरोहा एक रिश्तेदार की मौत हो गई थी, जिसमें परिवार के सदस्य आशा रानी, उनके पुत्र रवि,मोनू को टैक्सी चालक राजेंद्र अपनी वैगनआर कार में लेकर वृहस्पतिवार देर रात अमरोहा जा रहा था| तभी सिम्भावली थाना क्षेत्र में रात्रि 2.30 बजे कार एक ट्रक से टकराने टकरा गई। जिससे कार में सवार चारों लोगों की मौत हो गई। एएसपी राममोहन सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| उन्होंने बताया कि मृतकों के घरवालों को सूचना दे दी गई है।

]]>
मथुरा में भीषण हादसा, लगन चढ़ाकर लौट रही सफारी पलटी, चार की मौत चार घायल http://www.shauryatimes.com/news/18776 Sun, 18 Nov 2018 08:24:24 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=18776 मथुरा : शनिवार देर रात थाना गोवर्धन क्षेत्र में गांठौली बाईपास पर सफारी पलटने से चार लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। सफारी सवार डींग से बरसाना लौट रहे थे। सूचना पर पहुंची गोवर्धन पुलिस ने घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया। सफारी सवार सभी लगन चढ़ाकर लौट रहे थे। सभी बरसाना के रहने वाले हैं। बरसाना के देवी ठाकुर की बेटी की शादी फरह क्षेत्र के गांव बेरी की घड़ी के एक युवक से तय हुई है। शनिवार को परिवार के लगन चढ़ाने वहां गए थे। इसी समारोह से कुछ लोग सफारी कार से लौट रहे थे। उनको मथुरा से गोवर्धन होकर जाना था, लेकिन वाहनों को परिक्रमा से जाने से बेरियर लगाकर रोक दिया गया। इस पर सफारी गाड़ी को गाठोली बाइपास पर मोड़ दिया। बाईपास से तीन किमी आगे ही हादसा हो गया। गाड़ी में सड़क निर्माण के लिए आई लोहे की सरिया घुस गई। घायलों में से एक की पहचान धीरज पुत्र महावीर निवासी तिहिया मोहल्ला के तौर पर हुई है। जबकि मृतकों सूरज पुत्र घनश्याम, कुशल बिहारी मन्दिर, लोकेश शंकरा पुत्र अशोक शंकरा और तीसरा भगवत सैनी शामिल हैं। एक अन्य की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है।

]]>