4000 American soldiers will go to Iraq for security of embassy personnel – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 01 Jan 2020 15:34:20 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 दूतावास कर्मियों की सुरक्षा के लिए 4000 अमेरिकी सैनिक जाएंगे इराक http://www.shauryatimes.com/news/72097 Wed, 01 Jan 2020 15:34:20 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=72097 वाशिंगटन : इराक़ के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के आश्वासनों के बावजूद अमेरिका ने बग़दाद स्थित अपने दूतावास के राजनयिकों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए चार हज़ार अतिरिक्त सैन्य कर्मी भेजने का फ़ैसला किया है। उधर, ईरान समर्थित सैन्य कर्मियों और प्रदर्शनकारियों ने दूतावास का घेराव कर रखा है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि जब तक अमेरिकी सैनिक और दूतावास कर्मी स्वदेश नहीं लौट जाते, उनका संघर्ष जारी रहेगा। मंगलवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने इराक के राष्ट्रपति बरहम सलीह और प्रधानमंत्री से फ़ोन पर बातचीत कर राजनयिकों और दूतावास कर्मियों को पूर्ण सुरक्षा देने का आग्रह किया था। इराक़ी नेताओं ने पूर्ण सुरक्षा दिए जाने का आश्वासन भी उन्हें दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इराक़ी सेना दूतावास के बाहर पहुंच चुकी है। इराक़ी कमांडर प्रदर्शनकारियों को भरोसे में ले कर उनसे लौट जाने का आग्रह भी कर रहे हैं लेकिन दोनों पक्ष अपनी अपनी बातों पर अड़े हुए है।

अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि बग़दाद में अमेरिकी दूतावास कर्मियों की सुरक्षा के लिए 4000 सैन्य कर्मी इराक़ भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दूतावास और इसके स्टाफ़ की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी मेज़बान देश पर होती है लेकिन मौजूदा स्थितियों के मद्देनज़र इराक़ में अमेरिकी नागरिकों, राजनयिकों और दूतावास कर्मियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त जवान भेजा जाना अनिवार्य समझा जा रहा है।

]]>