5 और 12 प्रतिशत वाली स्लैब बढ़ा सकती है बोझ – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 11 Dec 2019 08:12:19 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 GST की दरों में हो सकता है बदलाव, 5 और 12 प्रतिशत वाली स्लैब बढ़ा सकती है बोझ http://www.shauryatimes.com/news/69060 Wed, 11 Dec 2019 08:12:19 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=69060 अब तक आम जनता को GST की दरों में कटौती कर राहत देने वाली सरकार अब इसमें बदलाव करने जा रही है जो हो सकता है कि आपकी जेब पर पड़ने वाले बोझ को बढ़ा दे। खबर है कि केंद्र सरकार GST की स्लैब और इसकी दरों में बड़ा बदलाव कर सकती है। इस बदलाव के प्रस्ताव वाली संसदीय वित्त समिति की एक रिपोर्ट मंगलवार को ही संसद में पेश की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि सरकार GST की समीक्षा कर रही है। इसकी दरों और स्लैब के ढांचे में बदलाव पर विचार किया जा रहा है। समिति ने जीएसटी संग्रह कम होने का भी जिक्र किया है।

समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि समिति यह मानने के लिए विवश है कि हाल के महीनों में GST संग्रह हालिया लक्ष्य से कम रहा है। इससे पहले एक मीडिया रिपोर्ट में उच्च स्तरीय सूत्रों के हवाले से बताया गया था कि राज्यों के अधिकारी और जीएसटी के पक्षकारों की ओर से सुझाव आया है कि चार स्लैब वाले जीएसटी के ढांचे को तीन स्लैब का कर दिया जाए।

इसके तहत वर्तमान की 5 फीसदी की स्लैब को बढ़ाकर 8 फीसदी कर दिए जाने का प्रस्ताव है वहीं 12 फीसदी के स्लैब को 18 फीसदी में मिला दिया जाए। 28 फीसदी के स्लैब में कोई बदलाव न करने का सुझाव दिया गया था।

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया था वित्त आयोग ने सुझाव दिया है कि सरकार राज्यों को दिए जाने वाले जीएसटी मुआवजे की दर घटाए। फिलहाल एक्ट के मुताबिक केंद्र सरकार राज्यों को GST कलेक्शन का 14 फीसदी देती है।

]]>