5 dead – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 29 Dec 2020 07:25:55 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Rajasthan : कोटा-बारां राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्कॉर्पियों पलटी, 5 लोगों की मौत http://www.shauryatimes.com/news/96371 Tue, 29 Dec 2020 07:25:12 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=96371 कोटा। कोटा-बारां राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिमलिया थाना क्षेत्र के कराडिय़ा गांव के पास तेज रफ्तार एक स्कॉर्पियों सोमवार की रात खेत में पलट गई। इस हादसे में स्कॉर्पियों सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं। स्थानीय पुलिस सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाकर मामले की जांच कर रही है। घायलों की हालत गंभीर बताई गई है। सिमलिया थाना पुलिस के अनुसार दुर्घटना का कारण स्कॉर्पियों का टायर फटने से अनियंत्रित होना है। तेज रफ्तार स्कॉर्पियों हाईवे से नीचे खेत में पलट गई। स्कॉर्पियों में कुल 12 लोग सवार थे और ये सभी एक समारोह में शामिल होकर बारां से कैथून लौट रहे थे। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद सिमलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को 108 की सहायता से एमबीएस पहुंचाया।

मृतकों की पहचान 40 वर्षीय बिलाल, 35 वर्षीय राशिद परवेज, 28 वर्षीय मुजाद्दीन, 35 वर्षीय परवेज और 40 वर्षीय हसन के रूप में हुई है। जो चार लोग घायल हैं, उनके नाम आशिक हुसैन, तालिक, मुस्तफा और खलील हैं। ये सभी कैथून कस्बा के कोट मोहल्ला के निवासी हैं। इनके अलावा बाकी के तीन लोग रविज अख्तर, अब्दुल हलीम और आशिक को मामूली चोटें आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कॉर्पियों की स्पीड बहुत तेज थी। हाईवे से नीचे दो-तीन बार पलटी, वहीं दुर्घटना की खबर मिलते ही कोट मोहल्ला में मातम छा गया। जिन पांच परिवारों ने यह गम सहा है, उन्हीं के पड़ोसी और रिश्तेदार एमबीएस अस्पताल में मौत और जिंदगी के बीच अभी जूझ रहे हैं। उनकी हालत बहुत चिंताजनक बताई जा रही है।

 

]]>