5 – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 06 Nov 2020 09:01:14 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 5,000mAh की जंबो बैटरी के साथ Moto G 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए कीमत http://www.shauryatimes.com/news/89549 Fri, 06 Nov 2020 09:01:14 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=89549 स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola ने लंबे समय से चर्चा में बने Moto G 5G को आखिरकार यूरोप में लॉन्च कर दिया है। इस फोन का डिजाइन काफी आकर्षक है। फोन के बैक पैनल में मोटोरोला के लोगों के रूप में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फीचर की बात करें तो Moto G 5G 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इसके अलावा इस नए हैंडसेट को एचडी डिस्प्ले के साथ कुल चार कैमरे का सपोर्ट मिला है। आइए जानते हैं Moto G 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में…

Moto G 5G की कीमत

 Moto G 5G स्मार्टफोन को 4GB और 6GB रैम ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इस फोन के 4GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 299 यूरो यानी करीब 26,150 रुपये है। हालांकि, इसके 6GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। वहीं, यह डिवाइस Frosted Silver और Volcanic Grey कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

कंपनी का कहना है कि Moto G 5G स्मार्टफोन को आने वाले दिनों में एशिया, लैटिन अमेरिका समेत मध्य पूर्व में उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल, कंपनी की ओर से यह जानकारी नहीं दी गई है कि इस डिवाइस को भारत में कब तक पेश किया जाएगा।

Moto G 5G की स्पेसिफिकेशन

Moto G 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 आउट-ऑफ-द-बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 20W फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस डिवाइस को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का वाइड-एंगल लेंस और तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस है। साथ ही फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो Moto G 5G में 6.7 इंच का मैक्स विजन LTPS एफएचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है। साथ ही फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 750G प्रोसेसर और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस अलावा इस हैंडसेट में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इस फोन का वजन 212 ग्राम है और इसे IP52 रेटिंग मिली है।

Moto G9 Power

आपको बता दें कि मोटोरोला ने Moto G9 Power को हाल ही में पेश किया है। इस फोन की कीमत 199 यूरो (करीब 17,500 रुपये) रखी गई है। Moto G9 Power स्मार्टफोन में 6.78 इंच का IPS HD+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,640 X 720 पिक्सल है। इसके साथ ही फोन में Snapdragon 662 प्रोसेसर, 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा इस फोन को ट्रिपल कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। साथ ही फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

 
]]>
5,000mAh की बैटरी और पांच कैमरे के साथ लॉन्च हुआ OPPO K7x 5G http://www.shauryatimes.com/news/89334 Wed, 04 Nov 2020 07:07:50 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=89334 स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO ने K-सीरीज के नए डिवाइस OPPO K7x 5G को चीन में लॉन्च कर दिया है। OPPO K7x 5G स्मार्टफोन में कुल पांच कैमरे दिए गए हैं। साथ ही इस हैंडसेट को एचडी डिस्प्ले और मिड रेंज के प्रोसेसर का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

OPPO K7x 5G की कीमत 

OPPO K7x स्मार्टफोन की कीमत 1,399 RMB (करीब 15,600 रुपये) है। इस कीमत में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इस फोन को Blue Shadow और ब्लैक Mirror कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। फिलहाल, इस डिवाइस की भारत समेत अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।

OPPO K7x 5G की स्पेसिफिकेशन 

OPPO K7x 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2,400 X 1,080 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 720 प्रोसेसर, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। इस इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह हैंडसेट एंड्रॉयड 10 पर आधारित ColorOS 7.2 पर काम करता है।

]]>
यूपी में कोरोना के 5,064 सक्रिय मामले, अब तक 8,610 मरीज इलाज से हुये ठीक : अमित मोहन http://www.shauryatimes.com/news/79542 Mon, 15 Jun 2020 12:20:54 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=79542 लखनऊ : प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 75 जनपदों में 5,064 हो गई है। वहीं अब तक 8,610 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं। इसके अलावा अब तक प्रदेश में इस वायरस से कुल 417 मौतें हुई हैं। प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि रविवार को 13,328 कोरोना नमूनों की जांच की गई। इसके साथ ही अब तक प्रदेश में 4,66,081 सैंपल विभिन्न प्रयोगशालाओं में टेस्ट किए गए हैं। इस समय प्रदेश में कोरोना से रिकवरी की दर अब बढ़कर 61.10 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने बताया कि रविवार को 1,335 पूल के जरिए कुल विभिन्न नमूनों की जांच की गई। इनमें 1,237 पूल के जरिए प्रति पूल पांच-पांच नमूनों की जांच की गई। इनमें 201 पूल पॉजिटिव आये। वहीं 98 पूल के जरिए प्रति पूल दस-दस नमूनों की जांच की गई। इनमें 20 पूल की रिपोर्ट पॉजिटिव आये।

राज्य में इस समय 5,081 लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। वहीं 7,436 लोग फैसिलिटी क्वारंटाइन में हैं। फैसिलिटी क्वारंटाइन में उन लोगों को रखा गया है जो कि कोरोना संक्रमितों के सम्पर्क में रहे हैं। हॉटस्पॉट में होने के कारण उनमें लक्षण नजर आये या जिनमें संक्रमण की सम्भावना होती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ‘आरोग्य सेतु’ एप डाउनलोड करने वालों के जो अलर्ट मिल रहे हैं, उन्हें सम्बन्धित जनपदों को भेजा जा रहा है। वहीं कन्ट्रोल रूम के जरिए जो लोग संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये हैं, उन्हें फोन करके इसकी जानकारी दे रहे हैं। अभी तक 81,339 लोगों को फोन किया जा चुका है। इन्हें उचित सलाह दी गई।

]]> अमित शाह पहुचेंगे दिल्ली, 5,000 किलो खिचड़ी का स्वाद लेने ले लिए http://www.shauryatimes.com/news/26251 Sun, 06 Jan 2019 07:00:36 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=26251 आम चुनाव से पहले दलित समुदाय से जुड़ाव को मजबूत करने और विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए बीजेपी रविवार को दिल्ली में अपनी रैली में तकरीबन तीन लाख दलित घरों से जुटाए गए चावल और दाल से 5,000 किलोग्राम खिचड़ी पका रही है. रामलीला मैदान में भीम महासंगम रैली में समरसता खिचड़ी पकायी जा रही है. दिल्ली बीजेपी का अनुसूचित जाति मोर्चा खिचड़ी बनाने में इस्तेमाल होने वाले सामान को जुटा रहा है. रैली को पार्टी प्रमुख अमित शाह संबोधित करेंगे.

दिल्ली बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष मोहनलाल गिहारा ने कहा, ‘हमने अभी तक दो लाख दलित घरों को कवर किया है और आगामी दिनों में लक्षित तीन लाख घरों में 90 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद है. साथ ही, हम इस कार्य को विश्व रिकार्ड के तौर पर दर्ज करने के लिए गिनीज बुक से भी संपर्क में हैं.’

मौजूदा विश्व रिकार्ड 918.8 किलोग्राम खिचड़ी बनाने का है. नवंबर 2017 में दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड फूड इंडिया फेस्टिवल में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय और मशहूर शेफ संजीव कपूर के नेतृत्व में यह रिकार्ड बनाया गया. 

गिहारा ने कहा कि नागपुर के शेफ विष्णु मनोहर और उनकी टीम को रैली में समरसता खिचड़ी पकाने के लिए आमंत्रित किया गया है. इस रैली में 50,000 लोगों के आने की संभावना है. मनोहर और उनकी टीम ने एक बरतन में 3,000 किलोग्राम खिचड़ी बनाने का प्रयास किया था. 

गिहारा ने बताया कि खास तौर पर तैयार बरतन का व्यास 20 फुट है और इसकी गहराई छह फुट होगी. इसमें चावल, दाल, नमक और पानी डालकर 3,000 किलोग्राम खिचड़ी बनायी जाएगी. बीजेपी प्रमुख अमित शाह रैली को संबोधित करने वाले हैं. पार्टी इसके जरिए दिल्ली में दलित समुदाय में अपनी पैठ बनाना चाहती है.

]]>