50 करोड़ से बस इतनी दूर – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 17 Mar 2019 07:20:41 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अमिताभ- तापसी की बदला हुई HIT, 50 करोड़ से बस इतनी दूर http://www.shauryatimes.com/news/36127 Sun, 17 Mar 2019 07:20:41 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=36127

 अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म बदला अब हित की श्रेणी में आ गई है और रविवार के कलेक्शन के साथ 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर जायेगी l 

सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी फिल्म बदला ने अपनी रिलीज़ के 9वें दिन 6 करोड़ 60 लाख रूपये का शानदार कलेक्शन किया है l अब फिल्म की कुल कमाई 48 करोड़ 65 लाख रूपये हो गई है जबकि फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 57 करोड़ 40 लाख रूपये है l फिल्म को 5 करोड़ 4 लाख रूपये से ओपनिंग मिली थी l करीब 30 करोड़ रूपये में बनी बदला को अब हिट की श्रेणी में घोषित कर दिया गया है l

अमिताभ बच्चन की ये फिल्म काफ़ी अच्छी चल रही है l अक्षय कुमार की केसरी 21 मार्च को रिलीज़ होगी और तब तक बदला और अपने को मजबूत करने का पूरा अवसर है l

फिल्म बदला को शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है l बदला की ये कहानी एक लड़की की है जो अपने बॉयफ्रेंड के साथ तीन महीने से रह रही थी लेकिन एक दिन वो गायब हो जाता है l फिर किसी को पता चल जाता है और वो ब्लैकमेल करने लगता है l एक दिन उसका मर्डर हो जाता है और लड़की पर मर्डर का केस चलता है l अमिताभ बच्चन वकील बन कर उनका केस लड़ते हैं लेकिन जासूसी करते हुए l ये बदला असल में कैसा बदला होगा ये कहानी के अंत में ही पता चलेगा l

फिल्म बदला स्पेन की एक फिल्म Contratiempo यानि द इन्विंसिबल गेस्ट की ऑफिशियल हिंदी रीमेक हैl हालांकि बदला को और अच्छा कलेक्शन मिलना चाहिए था लेकिन बदला के साथ बॉक्स ऑफ़िस पर रिलीज़ हुई हॉलीवुड फिल्म कैप्टन मार्वल ने इस फिल्म को प्रभावित किया है l बदला लेने की इस कहानी को शुरू करने में दस साल लग गए। सुजोय घोष ने स्क्रिप्ट लिख रखी थी लेकिन उन्हें बदला नाम नहीं मिल रहा था क्योंकि ये टायटल किसी और निर्माता के पास था l

फिल्म की कहानी में तब अमिताभ बच्चन के साथ विद्या बालन थीं और तीसरे रोल के लिए नसीरुद्दीन शाह ने सहमति दी थी जो पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ काम करने वाले थे l लेकिन सब बदल गया l करीब 30 करोड़ रूपये में बनी इस फिल्म को 750 से 800 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया है l

]]>