50 हजार तक मिलेगा वेतन करे अप्लाई – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 21 Apr 2021 11:10:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 आठवीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 50 हजार तक मिलेगा वेतन करे अप्लाई http://www.shauryatimes.com/news/109387 Thu, 22 Apr 2021 10:40:16 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=109387 आठवीं पास करने के पश्चात् सरकारी नौकरी खोज रहे युवाओं के लिए जबरदस्त अवसर है। मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु के विभिन्न न्यायिक जिलों के लिए बंपर वेकेंसी निकाली हैं। ऑफिस असिस्टेंट, वाचमैन, मासलची, स्वीपर, स्वीपर कम क्लीनर, नाइट वाचमैन कम मासलची, वाचमैन कम मासलची, सैनिटरी वर्कर, गार्डनर, कॉपीईस्ट अटेंडर, वाटरमैन एवं वाटरवूमेन, ऑफिस कम फुल टाइम वाचमैन, स्कैवेंजर/स्वीकर जैसे चतुर्थ कैटेगरी के पदों के लिए 3924 भर्ती हैं। इन पदों के लिए आवेदन मद्रास हाईकोर्ट के पोर्टल mhc.tn.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना हैं। आवेदन की आखिरी दिनांक 06 जून 2021 है।

पदों का विवरण:
ऑफिस असिस्टेंट – 1911 पद
वाचमैन – 496 पद
मासलची – 485 पद
स्वीपर – 189 पद
स्वीपर कम क्लीनर – 18 पद
नाइट वाचमैन कम मासलची – 108 पद
वाचमैन कम मासलची – 15 पद
सैनिटरी वर्कर – 110 पद
गार्डनर – 28 पद
कॉपीईस्ट अटेंडर – 3 पद
वाटरमैन एवं वाटरवूमेन – 1 पद
ऑफिस कम फुल टाइम वाचमैन – 1 पद

शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों के लिए उम्मीदवार को कम से कम आठवीं पास होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार को साइकिल चलाना और तमिल भाषा का ज्ञान भी जरुरी है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस/कुकिंग का अनुभव या हाउस कीपिंग के अनुभव वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।

वेतनमान:
इन पदों के लिए वेतन 15,700-50,000 वेतन दिया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे 

]]>