500 crores released from sugar mills for sugarcane price payment – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 22 Aug 2020 07:12:20 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 गन्ना मूल्य भुगतान के लिए चीनी मिलों को शासन से 500 करोड़ जारी : भूसरेड्डी http://www.shauryatimes.com/news/81813 Sat, 22 Aug 2020 07:11:24 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=81813 सीधे गन्ना किसानों के खातों में धनराशि की जायेगी अंतरित

लखनऊ। सहकारी चीनी मिलों को गन्ना किसानों के पेराई सत्र 2019-20 के देय गन्ना मूल्य का त्वरित भुगतान कराये जाने के लिए योगी सरकार ने 500 करोड़ की वित्तीय सहायता ऋण के रूप में प्रदान की है। सहकारी चीनी मिलों को यह मदद प्रदान करने पर चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। अपर मुख्य सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि सहकारी चीनी मिलों की भुगतान क्षमता को ध्यान में रखते हुये गन्ना मूल्य के त्वरित भुगतान के लिए उन्हें 500 करोड़ की वित्तीय सहायता ऋण की रूप में प्रदान की गयी है। यह धनराशि 24 सहकारी मिलों को आवंटित कर सीधे गन्ना किसानों के खातों में अंतरित की जायेगी। आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग के स्तर से चीनी मिलों द्वारा किसानों को किये जा रहे गन्ना मूल्य भुगतान की स्थिति की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

]]>