50MP कैमरा और MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर के साथ Honor V40 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 22 Jan 2021 09:59:49 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 50MP कैमरा और MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर के साथ Honor V40 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए कीमत http://www.shauryatimes.com/news/99425 Fri, 22 Jan 2021 09:59:49 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=99425 स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor ने लंबे समय से चर्चा में बने Honor V40 को आखिरकार चीन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन बेहद ही आकर्षक है। Honor V40 स्मार्टफोन में डुअल सेल्फी कैमरा के साथ रियर में 50MP का कैमरा मिलेगा, जो RYYB अल्ट्रा-लाइट-सेंसिंग तकनीक से लैस है। इसके अलावा नए हैंडसेट में पावरफुल MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर और 4,000mAh की बैटरी दी गई है।   

Honor V40 की कीमत 

Honor V40 स्मार्टफोन 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा, जिनकी कीमतें क्रमश : 3,599 चीनी युआन (करीब 40,600 रुपये) और 3,999 चीनी युआन (करीब 45,200 रुपये) है। इस फोन को नाइट ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर और रोस गोल्ड कलर में खरीदा जा सकता है। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि इस हैंडसेट को भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा।

Honor V40 की स्पेसिफिकेशन

Honor V40 स्मार्टफोन एंड्राइड 10 पर आधारित Magic UI 4.0 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1236 x 2679 पिक्सल है। साथ ही इसमें MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

कंपनी ने नए Honor V40 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 50MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस है। इसके साथ ही डिवाइस के फ्रंट में 16MP का डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

Honor V40 स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी मौजूद है, जो 66W फास्ट वायर चार्जिंग और 50W फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा हैंडसेट में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

बता दें कि ऑनर ने पिछले साल सितंबर में Honor 30i स्मार्टफोन को पेश किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत RUB17,990 यानि करीब 17,600 रुपये है। Honor 30i में 6.3 इंच का फुल एचडी+ ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2440 x 1080 पिक्सल है। यह वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। फोन में यूजर्स को इन—डिस्प्ले ​फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित यह स्मार्टफोन Kirin 710F प्रोसेसर पर काम करता है। एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है जिसकी मदद से 512GB तक का डाटा स्टोर किया जा सकता है। Honor 30i में पावर बैकअप के लिए 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन में यूजर को Google Play Store सपोर्ट नहीं मिलेगा।

]]>