64.419 crores in market cap of six companies in top ten – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 30 Dec 2019 07:57:42 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 टॉप टेन में से छह कंपनियों के बाजार पूंजी में 64,419 करोड़ की रही गिरावट http://www.shauryatimes.com/news/71786 Mon, 30 Dec 2019 07:57:42 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=71786
नई दिल्ली : बीते सप्ताह बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स की शीर्ष दस में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 64,419.10 करोड़ रुपये की गिरावट।सबसे ज्यादा घाटा इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। बीते हफ्ते जिन शीर्ष छह कंपनियों के एमकैप में गिरावट दर्ज की गई उनमें आरआईएल के अलावा टाटा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और आईटीसी हैं। जिन कंपनियों के एम-कैप में वृद्धि दर्ज की गई है, उनमें एचडीएफसी, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस प्रमुख है।

बीते सप्ताह आरआईएल की बाजार पूंजी 36,291.90 करोड़ रुपये कम होकर 9,77,600.27 करोड़ रुपये रह गयी। इसी तरह, एचडीएफसी बैंक का एम-कैप 11,666.10 करोड़ रुपये गिरकर 6,98,266.18 करोड़ रुपये,टीसीएस का एम-कैप 9,155.82 करोड़ रुपये लुढ़ककर 8,24,830.44 करोड़ रुपये,आईटीसी का एम-कैप 5,241.22 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,91,238.23 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का एम-कैप 1,528.55 करोड़ रुपये घटकर 3,21,960.76 करोड़ रुपये रह गया। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का एम-कैप 535.48 करोड़ रुपये कम होकर 3,00,982.52 करोड़ रुपये रह गया।

दूसरी ओर जिन कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बढ़त दर्ज की गई उनमें एचडीएफसी का एम-कैप 6,992.28 करोड़ रुपये बढ़कर 4,22,659.93 करोड़ रुपये हो गया। आईसीआईसीआई बैंक का एम-कैप 2,371.84 करोड़ रुपये की बढ़त लेकर 3,55,415.68 करोड़ रुपये पहुंच गया। इंफोसिस का एम-कैप 2,050.79 करोड़ रुपये बढ़कर 3,13,769.82 करोड़ रुपये हो गया और हिन्दुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड (एचयूएल) का एम-कैप 616.97 करोड़ रुपये चढ़कर 4,22,127.53 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

]]>