6th district badminto from 3rd novermber – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 31 Oct 2018 14:34:21 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 छठीं जिला टेनिस टूर्नामेंट तीन नवम्बर से http://www.shauryatimes.com/news/16763 Wed, 31 Oct 2018 14:34:21 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=16763 लखनऊ। ग्रास रूट लेवल पर टेनिस को प्रमोट करने के लिए प्रोफेशनल टेनिस अकादमी व अवध स्कूल के तत्वावधान में छठीं जिला (अंडर-10, अंडर-12, अंडर-14 व अंडर-16) टेनिस टूर्नामेंट तीन से चार नवम्बर तक होगा। अवध स्कूल, गोमतीनगर स्थित प्रोफेशनल टेनिस अकादमी के टेनिस कोर्ट पर होने वाले इस टूर्नामेंट के बारे में जानकारी देते हुए आयोजन सचिव प्रियंका शुक्ला ने बताया कि दो दिवसीय इस टूर्नामेंट में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि दो नवम्बर है। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक प्रतिभागी मोबाइल नम्बर 7080303030, 8573903333 व 6394300871 पर सम्पर्क कर सकते हैं और अकादमी की वेबसाइट www.professionaltennisacademy.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। ]]>