7 indian footballer in kuvait airport – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 17 Nov 2018 18:36:54 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 कुवैत एयरपोर्ट पर 32 घंटे फंसे रहे सात भारतीय फुटबॉलर http://www.shauryatimes.com/news/18715 Sat, 17 Nov 2018 18:36:54 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=18715 अम्मान (जॉर्डन) : भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के 7 सदस्य भारी तूफान और बारिश के कारण 32 घंटे से अधिक समय तक कुवैत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फंसे रहे। जेजे लालपेख्लुआ, बलवंत सिंह, मनवीर सिंह, सुमित पासी, उदांता सिंह, हालीचरन नारजारी व आशिक कुरुनियन कुछ सपोर्ट स्टॉफ के सदस्यों को खराब मौसम के कारण कुवैत एयरपोर्ट पर 32 घंटे से अधिक रुकना पड़ा। 15 सदस्यीय भारतीय टीम के कुछ सदस्य गुरुवार को ही अम्मान पहुंच चुके थे। हालांकि दोनों देशों के बीच पहला अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच आज अपने तय समय पर ही खेला जाएगा। उल्लेखनीय है कि कुवैत अब बाढ़ से घिर गया है, जिसके चलते पूरे देश में सड़क, समुद्र और हवाई यातायात और शटर स्कूलों और सरकारी मंत्रालयों में बुरा हाल हो गया है। फ़िलहाल सरकार ने सभी सुविधाओं को रद्द कर दिया है और हालत सामान्य न होने तक लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

]]>