8 terrorist of jais arrest – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 10 Sep 2019 07:17:41 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सोपोर से लश्कर के आठ आतंकी गिरफ्तार http://www.shauryatimes.com/news/55445 Tue, 10 Sep 2019 07:17:41 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=55445 जम्मू में देर रात तक चला तलाशी अभियान

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर पुलिस ने कश्मीर घाटी के सोपोर से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आठ आतंकियों को गिरफ्तार किया है। आठों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के जिला कमांडर सज्जाद मीर उर्फ हैदर के गुट से संबंधित हैं, जिनकी पहचान एजाज मीर, तौसीफ नजार, उमर मीर, इम्तियाज नजार, उमर अकबर, दानिश हबीब, फैजान लतीफ एवं शौकत मीर के रूप में हुई है। एसएसपी सोपोर ने बताया कि गिरफ्तार आठों युवक दहशतगर्द आतंकी संगठनों के लिए जमीनी स्तर पर काम करने के साथ ही कश्मीर घाटी के लोगों को धमकी दे रहे थे कि अगर अनुच्छेद 370 के विरोध में उन्होंने अपना समर्थन नहीं दिया तो इसके अंजाम बुरे होंगे। ये लोग कश्मीरी आवाम को देश के खिलाफ भड़काने के लिए अलग-अलग इलाकों में धमकी भरे पोस्टर्स भी लगा रहे थे। पुलिस ने आतंकियों के कब्जे से कम्प्यूटर प्रिंटर, स्कैनर एवं बड़ी संख्या में जेहादी साहित्य बरामद किए हैं। पूछताछ में इन्होंने अपना गुनाह कबूल किया और बताया कि वे लश्कर कमांडर हैदर और उसके दो अन्य साथियों मुदस्सर पंडित व आसिफ मकबूल के कहने पर धमकी भरे पोस्टर विभिन्न इलाकों में लगा रहे थे।

दूसरी ओर जम्मू में संदिग्ध दिखने पर सुंजवां, बठिंडी, कालूचक्क एवं बड़ी ब्राहम्मणा में सैन्य शिविरों के आस पर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया। देर रात तक चले इस तलाशी अभियान में सेना, पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम के अलावा हेलीकॉप्टर की भी मदद ली गई। मंगलवार सुबह तक जम्मू में हेलीकॉप्टर इनकी तलाश में मंडराता देखा गया। खबर लिखे जाने तक किसी भी संदिग्ध के पकड़े या मारे जाने की सूचना नहीं थी। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देना चाह रहे हैं। सूत्रों के अनुसार लगभग 350 आतंकी पाकिस्तानी सेना की निगरानी में चल रहे लॉन्चिंग पैडों पर जम्मू कश्मीर की सीमा में घुसपैठ के लिए तैयार बैठे हैं। चौकस भारतीय जवान भी पाकिस्तान की इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जबाव दे रहे हैं।

]]>