899 मामले – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 04 Feb 2021 06:51:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 देश में बीते 24 घंटों में आए कोरोना के 12,899 मामले, एक्टिव केस घटे http://www.shauryatimes.com/news/100995 Thu, 04 Feb 2021 06:51:32 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=100995 देश में कोरोना महामारी की स्थिति मे दिन प्रतिदिन सुधार हो रहा है। एक तरफ देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 97 फीसद को पार कर गई है तो दूसरी ओर सक्रिय मामले भी लगातार कम हो रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 12,899 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 107 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 1 करोड़ 7 लाख 90 हजार 183 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इसमें से 1 करोड़ 4 लाख 80 हजार 455 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा कोरोना के सक्रिय मामले देश में सिर्फ 1 लाख 55 हजार 25 ही बचे हैं। भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 54 हजार 73 हो गया है।

सक्रिय मामलों में कमी

देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार कमी आ रही है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 5,032 एक्टिव केस कम हुए हैं। इससे एक्टिव केस की दर घटकर 1.44 फीसद रह गई है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से 17,484 लोग ठीक हुए हैं। इससे रिकवरी दर 97.13% हो गई है। भारत की कोरोना मृत्यु दर 1.43% है।

देश में 19.90 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट

देश में कोरोना की जांच का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। देश में अब तक 19.90 करोड़ से ज्यादा कोरोना जांच की जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research, ICMR) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बुधवार(3 फरवरी, 2021) तक 19,92,16,019 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 7,42,841 टेस्ट कल किए गए हैं।

देश में अब तक 44 लाख से अधिक टीकाकरण

देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 44 लाख 49 हजार 552 लोगों को टीका लगाया चुका है। इसमें से बीते 24 घंटों में 3 लाख 10 हजार 604 लोगों को टीका लगाया गया है।

 

]]>