95 लाख मरीज हुए ठीक – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 19 Dec 2020 06:36:51 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 देश में कोरोना के कुल मामले एक करोड़ के पार, 95 लाख मरीज हुए ठीक http://www.shauryatimes.com/news/94885 Sat, 19 Dec 2020 06:36:51 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=94885 देश में एक दिन में कोरोना वायरस के 25 हजार से अधिक नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर एक करोड़ के पार पहुंच गए हैं। इनमें से 95 लाख 50 हजार से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 347 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,45,136 हो गई है। वहीं देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या 3 लाख रह गई है।

देश में लगातार 12 दिनों से संक्रमित मरीजों की संख्या चार लाख से कम है। अभी 3,08,751 लोगों का कोरोना का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 3.14 फीसद है। आंकड़ों के अनुसार 95 लाख 50 हजार 712 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.46 फीसद हो गई है। वहीं कोरोवा वायरस से मृत्यु दर 1.45 फीसद है।

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार चले गए थे।

]]>