A shocking explosion on the bridge in Nigeria – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 07 Jan 2020 10:10:11 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 नाइजीरिया में ब्रिज पर दिल दहला देने वाला धमाका, मचा हड़कम्प http://www.shauryatimes.com/news/73002 Tue, 07 Jan 2020 10:10:11 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=73002 कई लोगों की मौत, तीन दर्जन घायल

अबुजा : नाइजीरिया में सोमवार दोपहर को एल बीड ब्रिज पर धमाका होने से कई लोगों की मौत हो गई और करीब तीन दर्जन लोग घायल हो गए हैं। नाइजीरिया के डेली न्यूजपेपर द पंच की रिपोर्ट के मुताबिक धमाका एल बीड ब्रिज पर हुआ जो कैमरून की सीमा पर है। सेना के एक अधिकारी ने मीडिया के बताया कि नौ लोगों की मौत हो गई है और 36 लोग घायल हुए हैं मृतकों में नाइजीरियाई और कैमरून के नागरिक हैं। हालांकि बीएनओ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक कम से कम 30 लोगों की मौत हुई है और 35 अन्य घायल हुए हैं। बीएनओ के मुताबिक इस हमले के पीछे बोको हरम का हाथ होने की आशंका है। उल्लेखनीय है कि अल बीड ब्रिज नाइजीरियाई चाउन गांबरू को कैमरून के फोटोकोल टाउन के साथ जोड़ता है।

]]>