Aadhaar खो गया है तो घर बैठे अपनाएं ये प्रॉसेस और पाएं नया कार्ड – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 29 Jan 2019 07:52:31 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Aadhaar खो गया है तो घर बैठे अपनाएं ये प्रॉसेस और पाएं नया कार्ड http://www.shauryatimes.com/news/29843 Tue, 29 Jan 2019 07:52:31 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=29843 आधार कार्ड बहुत ज्यादा जरूरी हो गया है. हर जगह इसकी जरूरत होती है. ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड खो जाता है तो मुश्किलें बढ़ जाती हैं. लेकिन, आपको घबराने की जरूरत नहीं है. जब तक आपका नया आधार कार्ड बनकर तैयार नहीं हो जाता है तब तक आप इस तरह से अपना काम चला सकते हैं. वैसे दोबारा आधार कार्ड के लिए अप्लाई करने पर आपको 50 रुपये देने होंगे.

तब तक UIDAI की वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड को दोबारा प्रिंट करवा सकते हैं. हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि आपके पास रजिस्टर्ड नंबर हो. साथ ही आधार पर दर्ज अन्य जानकारी भी आपको मालूम हो. अगर आपके नंबर पर OTP आता है और आधार नंबर आपको पता है तो रीप्रिंट करवाना  बेहद आसान है.

इसके लिए सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा. आधार रीप्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. डिटेल्स खुलने के बाद 12 अंकों वाला आधार नंबर डालना होगा. इसके अलावा वहां दूसरी अन्य जानकारियां, मसलन नाम, जन्म की तारीख और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दाखिल करना होगा. प्रक्रिया पूरी होने के बाद आधार कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा जिसे प्रिंट करवा लें. इसलिए, सबसे पहले आधार की फोटो कॉपी अपने पास रख लें. क्योंकि, खो जाने की स्थिति में भी आपके पास सारी जानकारी होगी जिसकी मदद से आप अपने आधार को रीप्रिंट करवा सकते हैं.

Aadhaar की इस गलती को ठीक कराने के लिए जाना होगा UIDAI के ऑफिस

अगर आधार पर जन्म की तारीख और साल संबंधी किसी तरह की गलती होगी तो पहली बार आधार सेंटर पर जाकर या ऑनलाइन इसमें बदलाव किया जा सकता है. लेकिन, दूसरी बार किसी तरह का बदलाव करना आसान काम नहीं होगा. इसके लिए आपको रिजनल UIDAI ऑफिस जाना होगा. साथ ही अपने साथ सरकारी पहचान पत्र लेकर जाना होगा, जिसमें सही जन्मतिथि की जानकारी हो. मसलन, मैट्रिक या इंटरमीडिएट की मार्कशीट.

]]>