AAP ने जिन सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 28 Mar 2019 09:06:59 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 AAP ने जिन सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं, कांग्रेस से गठबंधन को लेकर दिया यह बयान http://www.shauryatimes.com/news/37124 Thu, 28 Mar 2019 09:06:59 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=37124  Lok Sabha Election 2019: आम आदमी पार्टी (AAP) लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 26 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। AAP का कहना है कि गठबंधन को लेकर कांग्रेस की स्थिति स्पष्ट नहीं है। चुनाव भी समाप्त हो जाएगा और कांग्रेस गठबंधन पर फैसला नहीं ले पाएगी।

AAP ने जिन सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं, उनमें दिल्ली की सात, पंजाब की आठ, गोवा की दो, बिहार की तीन, उत्तर प्रदेश की तीन, ओडिशा एक, अंडमान की एक व चंडीगढ़ की एक सीट शामिल हैं। पार्टी ने अभी हरियाणा की एक भी सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। यहां वह जजपा से गठबंधन की कोशिश में है। AAP ने उत्तर प्रदेश की जिन तीन सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। इनमें से नोएडा की सीट से डॉ. श्वेता शर्मा का नामांकन निरस्त हो चुका है।

यहां पर बता दें कि लोकसभा चुनाव-2019 के मद्देनजर दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच गठबंधन होगा या नहीं, इस पर असमंजस बरकरार है। पिछले दिनों दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (DPCC) अध्यक्ष शीला दीक्षित तथा दिल्ली कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी और तालमेल का फैसला उन पर छोड़ दिया था।

ये चाहते हैं AAP-कांग्रेस गठबंधन

  • पूर्व अध्यक्ष अजय माकन
  • सुभाष चोपड़ा
  • ताजदार बाबर
  • अरविंदर सिंह लवली

ये नेता नहीं चाहते गठबंधन

  • प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित
  • हारुन यूसुफ
  • राजेश लिलोठिया
  • देवेंद्र यादव
]]>