aashish patel warn to bjp – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 25 Dec 2018 13:50:54 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Mirzapur : सहयोगियों को नजरअंदाज कर रही भाजपा -आशीष पटेल http://www.shauryatimes.com/news/24332 Tue, 25 Dec 2018 13:47:52 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=24332 अपना दल एस अध्यक्ष बोले, आत्मसम्मान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

मीरजापुर : भारतीय जनता पार्टी पर उपेक्षा व नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा लगातार सहयोगी दलों की उपेक्षा की जा है। अगर यही रवैया रहा तो सोचना पड़ेगा। पार्टी कार्यालय पर मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान आशीष पटेल ने प्रदेश की योगी सरकार को अपने रवैये में सुधार लाने तक की नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से है तथा हम भाजपा का साथ नहीं छोड़ना चाहते लेकिन आत्मसम्मान के साथ खिलवाड़ भी बर्दाश्त हीं करेंगे।

दी खुली चेतावनी, यही रवैया रहा तो छूट सकता है एनडीए का साथ

प्रदेश में कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि आशीष पटेल ने कहा कि इससे पूर्व प्रदेश में मायावती की सरकार में कानून व्यवस्था बेहतर थी। अधिकारी इस कदर बेलगाम नहीं थे, लोगों का काम तो होता था। अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने खुली चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ तो एनडीए का साथ छूट सकता है। लोकसभा चुनाव 2019 से पहले भाजपा के सहयोगी दल के बयान से जिले में राजनैतिक माहौल का बाजार गर्म हो गया है।

]]>