accident in delhi – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 03 Mar 2019 17:21:19 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 रफ्तार की मार : खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी तेज रफ्तार कार, तीन गंभीर http://www.shauryatimes.com/news/34371 Sun, 03 Mar 2019 17:21:19 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=34371 नई दिल्ली : मंगोलपुरी इलाके में शनिवार देर रात एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। जब सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से एक क्रेटा कार घुस गई, जिसमें चालक समेत तीन लोग करीब पौन घंटे तक अंदर ही फंसे रहे। इन्हें दमकल विभाग की टीम ने कार को काटकर बाहर निकाला। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने दो की हालत गंभीर बताई। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस तीनों के बयान लेने की कोशिश कर रही है। साथ ही उनके परिवार वालों से भी पूछताछ कर रही है। हादसे के वक्त तीनों अपने घर की तरफ जा रहे थे, जिन्होंने अपने घर पर हादसे से पहले फोन पर बातें भी की थी।

जानकारी के मुताबिक घायलों की पहचान रविन्द्र कौशिक, नाबिन और भारत सोलंकी के रूप में हुई है। सभी पुठ कलां गांव के रहने वाले हैं। पीसीआर को रात एक बजकर 44 मिनट पर सूचना मिली कि वाई ब्लॉक मैन रोड मंगोलपुरी में खड़े ट्रक में पीछे से एक सफेद रंग की क्रेटा कार घुस गई है, जिसमें तीन लोग फंसे हुए हैं। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दमकल कर्मियों की मदद से कार का आगे का हिस्सा काटकर तीनों घायलों को बाहर निकाला। तीनों को खून से लथपथ हालत में जयपुर गोल्डन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई। तीनों के परिवार वालों को हादसे की सूचना दे दी गयी।

]]>