Accident – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 22 Jul 2021 06:24:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मनोहर पर्रिकर के बेटे अभिजीत की कार का दक्षिण गोवा में एक्सीडेंट http://www.shauryatimes.com/news/111801 Thu, 22 Jul 2021 06:24:39 +0000 https://www.shauryatimes.com/?p=111801
मनोहर पर्रिकर के बेटे अभिजीत की कार का दक्षिण गोवा में एक्सीडेंट

पणजी। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे अभिजीत पर्रिकर की कार बुधवार को दक्षिण गोवा के सुलकोर्न में एक्सीडेंट हो गई। एक्सीडेंट में अभिजीत को चोटे नहीं आई और वे सुरक्षित बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक कार में वह अकेले ही थे और हादसा दोपहर को हुआ। पुलिस ने एक्सीडेंट का मामला दर्ज किया है।

मनोहर पर्रिकर का 63 साल की उम्र का 2019 में पैंक्रियाटिक कैंसर के कारण निधन हो गया था। उनके दो बेटे उत्पल और अभिजीत अभी राजनीति में नहीं हैं। गोवा के पूर्व सीएम की मृत्यु के बाद कुछ रिपोर्टों में कहा गया था कि भाजपा उनके बेटों को शामिल करना चाहती थी।

पर्रिकर के बेटों को पार्टी में शामिल करना चाहते थे बीजेपी नेता
राज्य पार्टी अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने तब कहा था कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने भाइयों से भाजपा में शामिल होने का अनुरोध किया था जब वह पर्रिकर की मृत्यु के बाद उनसे मिले थे।

सादगी थी पर्रिकर की खास पहचान

मनोहर पर्रिकर देश के पहले आईआईटी के छात्र थे जो मुख्यमंत्री बने और चार बार उन्होंने गोवा की कमान संभाली। पर्रिकर ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक के रूप में करियर शुरू किया था। यहां तक कि आईआईटी बंबई से स्नातक करने के बाद भी वह संघ से जुड़े रहे। सक्रिय राजनीति में पर्रिकर का पदार्पण 1994 में पणजी सीट से बीजेपी टिकट पर चुनाव जीतने के साथ हुआ। वह 2014 से 2017 तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कैबिनेट में रक्षा मंत्री रहे।

]]>
सड़क हादसों में चालक समेत दो की मौत http://www.shauryatimes.com/news/68365 Sat, 07 Dec 2019 17:52:56 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=68365 गोसाईगंज थाना क्षेत्र का मामला

लखनऊ : गोसाईगंज थाना क्षेत्र में अलग-अलग हादसे में दो की मौत हो गई। गोसाईगंज मलाक हट के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। वहीं गाय बचाने के चक्कर डीसीएम खड़े अज्ञात वाहन से टकरा गई जिससे डीसीएम चालक की जान चली गई। स्टेशन मास्टर मलाक हट गोसाईगंज ने पुलिस को बताया कि एक स्कूटी सवार आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया। उतरेठिया व ब्लाक हट के मध्य टेªन से टकराने से उसकी मौत हो गई। पुलिस जांच में सामने आया कि शुक्रवार की रात करीब 12 बजे से एक बजे के बीच एक स्कूटी सवार गोसाईगंज निवासी विकास रावत (18) कान में हेडफोन लगाकर रेलवे लाइन पार कर रहा था। उसी समय अचानक टेªन आ जाने से स्कूटी टकरा गयी।

जिससे हादसे में उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मृतक निजी काम करता था। वहीं मोहल्ला डोमनगढ़ पंचायत सिद्धौर थाना असन्धरा जनपद बाराबंकी निवासी मो नियाज पुत्र अली अहमद ने बताया कि उसका भतीजा मो रफीयुद्दीन पुत्र सहाहुद्दीन डीसीएम गाड़ी पर कानपुर से मटर लोड क रके सदौली जा रहा था। शनिवार सुबह करीब चार बजे वह गाड़ी लेकर पास बनेकट के पास पहुंचा कि अचानक गाय आ जाने कारण उसे बचाने के चक्कर में साइड में खड़े अज्ञात वाहन से डीसीएम लेकर टकरा गया। जिससे उसका भतीजा रफीयुद्दीन (28) गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सीएचसी गोसाईगंज ले जाया गया जहां पर उसके भतीजे ने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

]]>
बेकाबू पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर, युवक की मौत, एक घायल http://www.shauryatimes.com/news/68065 Thu, 05 Dec 2019 17:57:42 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=68065 लखनऊ : बंथरा इलाके में बुधवार रात तेज रफ्तार बेकाबू पिकअप डाला ने आगे जा रही एक बाइक में ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका साथी बुरी तरह घायल हो गया। वहीं घटना के बाद पिकअप चालक अपना वाहन लेकर मौके से भाग निकला। पुलिस के मुताबिक मृतक और उसका साथी निजी कंपनी में काम करते थे। जिस गाड़ी ने बाइक में ठोकर मारी, वह भी उसी कंपनी की थी। पिकप डाला मालिक कौन है और उसे कौन चला रहा था।

इसका पता लगाया जा रहा है। बताते हैं कि बिहार निवासी शशि भूषण सिंह व उसका साथी राहुल कुमार सरोजनीनगर के बिजनौर स्थित निजी कंपनी के वेयरहाउस में काम करते थे। बुधवार को बाइक से दोनों कंपनी के काम से उन्नाव जिले के सोहरामऊ गए थे और काम निपटाने के बाद वह वहां से वापस लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे कानपुर रोड स्थित बंथरा अनुसंधान केंद्र के पास उनकी बाइक में पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार पिकअप डाला ने ठोकर मार दी। टक्कर लगने के बाद शशि भूषण और उसके साथ बाइक पर सवार उसका साथी राहुल बाइक समेत छिटक कर दूर जा गिरे। हादसे में शशि भूषण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राहुल बुरी तरीके से घायल हो गया।

]]>
ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, तीन की मौत http://www.shauryatimes.com/news/63519 Thu, 07 Nov 2019 18:34:38 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=63519 मड़ियांव में हादसा, आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार

लखनऊ : मड़ियांव क्षेत्र में बीती रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में पीछे से घुस गयी। हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी, जबकि उसमें सवार चालक समेत अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर, हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां कार सवार महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। वहीं, एक लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि, बुधवार देर रात सीतापुर से ओला कैब सीतापुर से लखनऊ की तरफ आ रही थी। ओला कैब का चालक इन्दिरानगर निवासी मनीष वैश्य (29) था। वहीं, कार में सीतापुर निवासी छोटेलाल उर्फ छोटकन्ने (42), छोटेलाल की सास सीता (70) और छोटेलाल की पत्नी अन्नू (48) सवार थे। देर रात करीब 1ः30 बजे कार मड़ियांव क्षेत्र के अजीजनगर पहुंची। इस बीच सड़क किनारे खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पीछे से जाकर घुस गयी। हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने कार चालक मनीष वैश्य, छोटेलाल उर्फ छोटकन्ने और सीता को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे भिठौली के पास सड़क पर भूसे से लदा एक ट्रक खड़ा था। तेज रफ्तार कैब पीछे से ट्रक में घुस गई। कार मनीष चला रहा था। छुटकन्ने बगल की सीट पर बैठा था जबकि सीता और मंजू पीछे वाली सीट पर थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तेज रफ्तार होने के कारण कार पूरी तरह से ट्रक में घुस गई। इंस्पेक्टर विपिन सिंह का कहना है कि चारों लोग कार में फंस गए। उन लोगों को बाहर निकालना मुश्किल हो रहा था। पुलिस ने आनन-फानन दो क्रेन मंगवाई। इसके बाद एक क्रेन से ट्रक को ऊंचा किया गया जबकि दूसरी क्रेन से कार को बाहर खींचा गया। करीब पौन घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें कार से बाहर निकालने के बाद अस्पताल भिजवाया गया।

]]>
खाईं में गिरी कार, दो महिलाओं समेत 5 की मौत, तीन हालत गंभीर http://www.shauryatimes.com/news/41182 Mon, 29 Apr 2019 07:19:54 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=41182 गंगटोक : सिक्किम के चर्चित पर्यटन गंतव्य बाबा मंदिर से लौट रहे एक कार एसके 01/जे/2207 गहरी खाईं में गिरने से दो महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच वाल की एक बच्ची समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। इनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान काकोली बोस, सोमा कर, एस. बोस, सन्दीप कर और सबाजित बोस के रूप में हुई है। घायलों में वाहन चालक के सिर में चोट आई है। बच्ची महायुवा पात्रा और एक अन्य नाबालिग सुर्जायश बोस भी घायल हुए हैं। इन तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी पर्यटक कोलकाता के रहने वाले थे और सिक्किम घूमने आए थे।

हादसा रविवार शाम का है। सभी आठों पर्यटक पूर्व जिले के चर्चित पर्यटन बाबा मंदिर घूमकर लौट रहे थे। जेएन रोड अंतर्गत 7 माइल में कार करीब 400 मीटर गहरी एक खाईं में गिर गई। चार पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक पर्यटक ने राजधानी गंगटोक के स्थानीय एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग, होम गार्ड, एसडीआरएफ, चालक संगठन और टूर अपरेटर मौके पर पहुंच गए थे। उन सभी के सहयोग से देर रात जंगल की खाईं से सभी शवों और घायलों को निकाला गया। पुलिस ने वाहन चालक सुरेश तमांग के विरुद्ध एक मामला दर्ज किया है।

]]>
कुंभ से लौट रही बस दुर्घटनाग्रस्त, चार लोगों की मौत http://www.shauryatimes.com/news/32656 Sun, 17 Feb 2019 17:49:48 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=32656 जबलपुर (मध्य प्रदेश) : प्रयागराज (कुंभ) से नागपुर जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस शनिवार तड़के जबलपुर के पास पुल से नीचे जा गिरी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 46 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे के वक्त बस सवार लोग कुंभ में शामिल होकर अपने घर वापस लौट रहे थे। पूजा ट्रेवल्स की बस नागपुर से श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज कुंभ लेकर गई थी। शनिवार को सभी लोग जबलपुर होते हुए नागपुर लौट रहे थे। इसी बीच रविवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे बस अचानक अनियंत्रित होकर करोंदा नाले से पुलिया की रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। इस दौरान रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को घटना की सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 46 लोग घायल हो गए। 12 घायलों को जबलपुर और सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चार को मेडिकल कॉलेज और 15 घायलों को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना के बाद कलेक्टर भी मौके के लिए रवाना हो गई थीं। घटना में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बस को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे जाम की स्थिति निर्मित हो रही है।

]]>
स्कूल वैन ने 5वीं के छात्र को मारी टक्कर, मौत http://www.shauryatimes.com/news/31385 Sat, 09 Feb 2019 09:39:50 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=31385
नई दिल्ली : पश्चिमी जिले के जनकपुरी इलाके में पांचवीं कक्षा के छात्र को स्कूल वैन ने टक्कर मार दी। घटना के वक्त बच्चा मां के साथ स्कूल जा रहा था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित वैन चालक मौके से फरार हो गया। इधर राह चलते राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को देकर घायल बच्चे को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां देर रात उपचार के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार नम्बर की जांच करने पर पता चला कि उक्त व्यक्ति ने पटेल नगर में रहने वाले अपने एक जानकार को वैन दिया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतक की पहचान सरोज कुमार (11) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। फिलहाल जनकपुरी थाना पुलिस केस दर्ज कर आरोपित चालक की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार सरोज परिवार के साथ कुमार कालोनी उत्तम नगर में रहता था। वह जनकपुरी स्थित सरकारी स्कूल में पांचवीं कक्षा का छात्र था। परिवार में पिता गगन ठाकुर, मां सरिता व एक बड़ा भाई मनोज (18) है। गगन लेबर का काम करता है। सरिता कोठियों में साफ-सफाई का काम करती है। मनोज सिलाई का काम करता है।
]]>
तेज रफ्तार ट्रक ने सैन्यकर्मियों को कुचला, एक की मौत http://www.shauryatimes.com/news/30522 Sun, 03 Feb 2019 18:26:49 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=30522 नई दिल्ली : दिल्ली कैंट इलाके में देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक पर सवार दो सेन्यकर्मियों को कुचल दिया। घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने लांसनायक जितेंद्र कुमार यादव(28) को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल राइफल मैन की पहचान उदयप्रताप(28) के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक बस्ती यूपी निवासी राजू प्रसाद(41) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार हादसा दिल्ली कैंट के जीजीआर पीडीआर क्रॉसिंग के पास हुआ। सेना में तैनात राजस्थान निवासी लांसनायक जितेंद्र एटा यूपी निवासी उदयप्रताप के साथ बाइक से अपने कैंप में जा रहा था। दोनों की तैनाती 17 राजस्थान राइफल में है। रास्ते में दोनों चौक पर पहुंचे अचानक पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उदय प्रताप की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद राहगीरों ने ट्रक चालक को दबोच लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने से हुई मौत का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

]]>