Additional Chief Secretary pleaded for unbiased investigation and justice in fake gang rape case – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 23 Oct 2020 13:19:12 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 गैंग रेप के फर्जी मुकदमें में अपर मुख्य सचिव से निष्पक्ष जांच और न्याय दिलाने की गुहार http://www.shauryatimes.com/news/87988 Fri, 23 Oct 2020 13:19:12 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=87988 लखनऊ। उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में झोला छाप डाॅक्टरों के खिलाफ मुहिम छेड़ने वाले ताहिर खान के खिलाफ झोला छाप डाॅक्टरों ने अपने यहां काम करने वाली युवती से गैंग रेप का फर्जी मुकद्मा दर्ज कराने पर पीड़ित की पत्नी ने अपर मुख्य सचिव गृह को प्रार्थना पत्र देकर निष्पक्ष जांच कराने और न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। देवरिया के गरूलपार मुहल्ले के निवासी ताहिर खान वर्ष 2018 में चार झोला छाप डाॅक्टरों के खिलाफ मुख्य चिकित्साधिकारी से शिकायत की थी जिसपर सीएमओं ने जांच में मामला सही पाए जाने पर चारो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दिया और क्लिनिक भी शील कर दी था।

जिससे उक्त चारों झोला छाप डाॅक्टर नाराज हो गये और ताहिर खान के उपर फायर कर जान लेवा हमला कर दिया। जिसकी एफआईआर दर्ज हुयी और तीन आरोपी अमजद खान, नदीम खान एवं इम्तियाज खान को जेल की हवा खानी पड़ी। जेल से बाहर आने के बाद तीनो आरोपियों ने अपने यहां काम करने वाली नौकरानी से ताहिर खान और उनके भाई के उपर फर्जी गैंग रेप का फर्जी मुकद्मा दर्ज करा दिया है। ताहिर खान की पत्नी तरन्नुम खातुन ने आज लखनऊ स्थित लोक भवन पहुंच कर अपर मुख्य सचिव गृह को प्रार्थना पत्र देकर निष्पक्ष जांच कराने और न्याय दिलाने की मांग की है।

 

]]>