Adhya Santosh of Army Public School won bronze medal in Junior National Equestrian – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 02 Jan 2020 18:30:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 आर्मी पब्लिक स्कूल की आध्या संतोष ने जूनियर नेशनल घुड़सवारी में जीता कांस्य पदक http://www.shauryatimes.com/news/72249 Thu, 02 Jan 2020 18:27:34 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=72249

लखनऊ : लखनऊ छावनी में नेहरू रोड स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में कक्षा 8 की छात्रा आध्या संतोष ने बंगलौर में 20 से 28 दिसंबर 2019 तक आयोजित जूनियर नेशनल घुड़सवारी प्रतियोगिता-2019 के बच्चों की श्रेणी-1 (16 वर्ष की आयु तक) में सैन्य घोड़ा ‘वाइब्रेन्ट’ के साथ घुड़सवारी में कांस्य पदक जीतकर षहर को गौरवान्वित किया है। आध्या संतोश सैन्यधिकारी ब्रिगेडियर संतोष की पुत्री है। वह सेन्ट्रल कमांड इक्विटेशन ट्रेनिंग नोड लखनऊ में घुड़ासवारी की अभ्यास करती है और वह विगत दो वर्षों से घुड़सवारी कर रही है। आध्या पूणे स्थित सेडार एक्वेसटेरियन फार्म तथा एम्बासी राइडिंग स्कूल बंग्लौर के प्रोफेशनल कोच आशीष लिमाय तथा संयोगिता कडु से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। आध्या संतोष अब 2020 में बंग्लौर में आयोजित होनेवाले नेशनल्स की तैयारी में जुट गई है। पशु प्रेमी आध्या संतोष न केवल एक प्रतिभाशाली छात्रा है बल्कि इसी वर्श 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता के राजकीय स्तर की प्रतिस्पर्धा में चयनित होकर अगस्त 2019 में मेरठ में आयोजित यूपी स्टेट चैम्पियनशिप में भाग ले चुकी है।

सेन्ट्रल कमांड इक्विटेशन ट्रेनिंग नोड घुड़सवारी खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए सेना के सभी रैंकों के कर्मियों एवं उनके परिवार के आश्रितों को इससे जुड़ी सुविधाएं मुहैया कराती है। घुड़सवारी बच्चों के लिए सर्वेश्रेष्ठ हॉबी के रूप में उभरकर आया है जो बच्चों में उत्साह, विश्वास एवं जानवरों के प्रति प्रेम को दर्शाता है। सेन्ट्रल कमांड इक्विटेशन ट्रनिंग नोड मध्य कमान के सभी इक्विटेशन ट्रेनिंग नोड में से एक है जहॉं श्रेष्ठ घोड़ों सहित प्रशिक्षक एवं स्टाफ उपलब्ध हैं। इस ट्रेनिंग नोड में शो जंपिंग एवं घुड़सवारी के लिए स्प्रिंकलर सिस्टम सहित मैदान को हराभरा बनाया गया है। इसके साथ-साथ इसमें नये जम्प्स एवं ऑब्स्टेकल्स बनाये गये हैं। रिमाउन्ट वेटेरेनरी सेन्टर डिपो एवं ट्रेनिंग सेन्टर द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रय स्तर का घुड़सवारी में प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके माध्यम से प्रतिभागियों को घुड़सवारी में अपनी कौशल प्रतिभा को उजागर करने का अवसर मिलता है।

 

]]>