Aditya sarashwat teniss – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 30 Dec 2018 17:07:11 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 यूपी के आदित्य सारस्वत, तुषार बाली, उमाकांत सिंह पुरूष वर्ग के मुख्य ड्रा में http://www.shauryatimes.com/news/25226 Sun, 30 Dec 2018 17:07:11 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=25226 प्रथम प्रोफेशनल टेनिस अकादमी ऑल इंडिया रैंकिंग एवं प्राइज मनी टेनिस टूर्नामेंट

लखनऊ :  यूपी के आदित्य सारस्वत, तुषार बाली, उमाकांत सिंह, राजस्थान के ऋषिराज शेखावत, महाराष्ट्र के अंजिक्या, उत्तराखंड के द्रोण वालिया और हरियाणा के अनुज मलिक ने प्रथम प्रोफेशनल टेनिस अकादमी ऑल इंडिया रैंकिंग एवं प्राइज मनी टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग के क्वालीफाइंग राउंड्स के अंतिम दौर में जीत के साथ मुख्य ड्रा में जगह बना ली।
यूपी टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रोफेशनल टेनिस अकादमी (पीटीए) और टेनिस प्लेयर्स एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (टीपीएएल) द्वारा प्रोफेशनल टेनिस अकादमी के कोर्ट पर आयोजित इस टूर्नामेंट में क्वालीफाइंग के अंतिम दौर में आदित्य सारस्वत (यूपी) ने यश वर्मा (यूपी) को 3-4(7-3), 4-1, 10-1 से, तुषार बाली (यूपी) ने शनीष मणि मिश्रा (यूपी) को 4-2, 1-4, 10-3 से, ऋषिराज शेखावत (राजस्थान) ने आनंद गुप्ता (दिल्ली) को 2-4, 4-1, 10-2 से, उमाकांत सिंह (यूपी) ने कनव गोयल (पश्चिम बंगाल) को 4-3(7-3), 2-4, 10-3 से, अंजिक्या (महाराष्ट्र) ने तरूण रंधावा (यूपी) को 4-0, 4-1 से, द्रोण वालिया (उत्तराखंड) ने दक्ष कुमार सिंह (यूपी) को 4-1, 4-0 से और अनुज मलिक (हरियाणा) ने अभिजीत सिंह (यूपी) को 4-2, 4-0 से हराया। टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा के मुकाबले कल से शुरू होंगे। महिला वर्ग में खिलाड़ियों को सीधे इंट्री दी गई है।

]]>