agasta westland case – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 11 Mar 2019 17:58:05 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अगस्ता वेस्टलैंड मामला : आरोपित मिशेल की पूर्व पत्नी की पेरिस में संपत्ति जब्त http://www.shauryatimes.com/news/35432 Mon, 11 Mar 2019 17:58:05 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=35432 नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट-2002 के तहत अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल जेम्स की पूर्व पत्नी की फ्रांस स्थित अचल संपत्ति जब्त की है। पेरिस की 45 एवेन्यू विक्टर ह्यूगो स्थित यह संपत्ती उसकी पूर्व पत्नी वैलेरी मिशेल से संबंधित है। क्रिश्चियन मिशेल को दिसंबर-2018 में यूएई से भारत में प्रत्यर्पित किया गया था। उन्हें 22 दिसंबर को पीएमएलए की धारा-19 के तहत गिरफ्तार किया गया था और ईडी हिरासत में पूछताछ की गई थी। ईडी के अनुसार जांच से पता चला है कि क्रिश्चियन मिशेल एक बिचौलिया है जिसे वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे से यूरो 42 मिलियन की राशि में किकबैक मिला था। जांच के दौरान पाया गया कि दुबई स्थित कंपनियों से विभिन्न संस्थाओं को धन हस्तांतरित किया गया। मिशेल ने करीब 6 करोड़ के बराबर विभिन्न संस्थाओं को किकबैक के रूप में प्राप्त राशि को अपनी पूर्व पत्नी वैलेरी मिशेल को हस्तांतरित की।

दिल्ली, हरियाणा व उत्तराखंड में गौतम खेतान की संपत्ति जब्त

दूसरी ओर प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट-2002 के तहत अनौपचारिक रूप से अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर मामले के आरोपित दिल्ली के वकील गौतम खेतान की अचल संपत्तियों को भी जब्त किया है। इसमें नई दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड की संपत्तियां शामिल हैं। इन संपत्तियों का मूल करोड़ रुपये है। ईडी ने आरोपी गौतम खेतान के खिलाफ काले धन(अघोषित विदेशी आय एवं संपत्ति) और कर अधिनियम,2015 के तहत आयकर विभाग द्वारा दर्ज मामले के आधार पर पीएमएलए के प्रावधानों के तहत जांच शुरू की है। अभियुक्त ने विदेशी परिसंपत्तियों में लाभकारी ब्याज रखा है और आयकर अधिकारियों के समक्ष दायर की गई आय की वापसी में उसी का खुलासा करने में विफल रहा है।

]]>