Air India flight 154 passengers advised to contact the Ministry of Health – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 03 Mar 2020 17:17:53 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 एयर इंडिया की फ्लाइट 154 के यात्रियों को स्वास्थ्य मंत्रालय से संपर्क करने की सलाह http://www.shauryatimes.com/news/78326 Tue, 03 Mar 2020 17:17:53 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=78326 नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना वायरस के एक मामले की पुष्टि होने के बाद उस मरीज के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की पहचान की जा रही है। वह एयर इंडिया की जिस फ्लाइट संख्या 154 से 25 फरवरी को वियाना से दिल्ली से लौटा था, उस फ्लाइट के सभी यात्रियों को स्वास्थ्य मंत्रालय से संपर्क करने की सलाह दी गई है। एयर इंडिया के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने बताया कि वियाना से फ्लाइट संख्या-154 से दिल्ली लौटा एक यात्री कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है।

इसलिए एयर इंडिया ने उस फ्लाइट के सभी यात्रियों को स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों का पालन करने को कहा है और कोरोना की जांच कराने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय से संपर्क करने को कहा गया है। इससे कोरोना वायरस की रोकथाम में मदद मिलेगी। दिल्ली के कोरोना वायरस के मरीज के संपर्क में रहने वाले 6 मरीजों को भी सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन सभी को तेज बुखार की शिकायत थी। यह सभी आगरा के हैं जिनके सैंपल लेकर पुणे के लैब में भेज दिया गया है। इसके साथ इन सभी के संपर्क में आए लोगों की भी पहचान कर इन्हें अलग रखने की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है।

]]>