air india pilot in wine drink – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 12 Nov 2018 12:39:19 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ड्यूटी के समय नशे में थो एयर इंडिया का पायलट, तीन साल के लिए लाइसेंस निलंबित http://www.shauryatimes.com/news/17847 Mon, 12 Nov 2018 12:39:19 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=17847 नई दिल्ली : एयर इंडिया की उड़ान के दौरान श्वास परीक्षण (ब्रेथ एनलॉइजर) में अयोग्य पाए जाने के बाद विमान से उतारे गए सहायक पायलट कैप्टन अरविंद कथपालिया का लाइसेंस तीन साल के लिए निलंबित कर दिया गया है और वह अब इस अवधि में उड़ान नही भर सकेंगे। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कथपालिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका लाइसेंस तीन साल की अवधि के लिए निलंबित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि रविवार को एयर इंडिया की उड़ान संख्या 332 दिल्ली-बैंकाक को उस वक्त वापस लौटना पड़ा, जब उसके सहायक पायलट कैप्टन कथपालिया को उड़ान श्वास परीक्षण में उड़ान के योग्य नहीं पाया गया और उन्हें आईजीआई एयरपोर्ट पर विमान से उतार लिया गया। एयर इंडिया ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा था कि सहायक पायलट कैप्टन अरविंद कथपालिया पर नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

]]>