aircraft crashed while flying – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 27 Dec 2019 07:14:35 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 कजाकिस्तान में बड़ा हादसा, उड़ान भरते ही क्रैश हुआ विमान, 14 लोगों की मौत http://www.shauryatimes.com/news/71328 Fri, 27 Dec 2019 07:06:50 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=71328 नूर सुलतान (कजाकिस्तान) : कजाकिस्तान में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है, जिसमें अब तक कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है। बड़ी संख्या में लोग घायल बताए गए हैं। बेक एयर की उड़ान जेड-92100 अल्माटी एयरपोर्ट से नूर-सुल्तान (जिसे पहले अस्ताना कहा जाता था) के लिए रवाना हुई थी। उड़ान भरने के तुरंत बाद ही विमान पास में ही दो मंजिला एक इमारत से टकरा गया। इस विमान में क्रू मेंबर सहित 100 लोग सवार थे। प्रारंभिक मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि इस दुर्घटना में कम से कम 14 लोगों की मौत हुई है। हालांकि इनकी संख्या बढ़ने की आशंका जताई गई है। हवाईअड्डे पर 95 यात्रियों और पांच चालक दल समेत कुल 100 लोग इसमें सवार हुए थे। इस विमान की आमतौर पर लगभग 110 यात्रियों की अधिकतम क्षमता होती है। उड़ान भरने के बाद रडार से विमान का सम्पर्क स्थानीय समय के अनुसार सुबह 7.21 बजे टूट गया। बेक एयर एक कज़ाख क्षेत्रीय एयरलाइन है, जिसकी स्थापना 2011 में की गई थी।

सरकार और अल्माटी हवाई अड्डे के सूत्रों का कहना है कि आपातकालीन सेवाएं मौके पर हैं और फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था, जिसके कारण दृश्यता कम थी। हालांकि दुर्घटना के कारणों के बारे में आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है। फिलहाल दुर्घटना की जांच के आदेश दिये गए हैं। विमानन समिति का कहना है कि जांच लम्बित रहने तक इस तरह की सभी उड़ानें निलंबित रहेंगी। कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कैसीम-जोमार्ट टोकायेव ने ट्वीट करते हुए कहा कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

]]>