airport – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 28 Mar 2019 17:46:41 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 प्रतिबंध, अब एयरपोर्ट पर नहीं जा सकेंगे नेताओं के समर्थक http://www.shauryatimes.com/news/37183 Thu, 28 Mar 2019 17:46:41 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=37183 कुशीनगर : कुशीनगर एयरपोर्ट के रन वे पर चुनाव प्रचार के लिए विमान व हेलीकाप्टर से आने वाले नेताओं के स्वागत में समर्थक नहीं जा सकेंगे। हालांकि प्रशासन ने मात्र दस सूचीबद्ध लोगों को एयरपोर्ट के गेस्ट हाउस तक आने की छूट दी है। एयरपोर्ट के नोडल अधिकारी/ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कसया अभिषेक पांडेय ने गुरुवार को बताया कि जिला प्रशासन ने गृह विभाग के निर्देश के क्रम में विमानों की सुरक्षा के लिये यह कदम उठाया है। पूर्व में एयरपोर्ट पर आने वाले नेताओं के स्वागत में भारी संख्या में समर्थक रन वे पर पहुंच जाते थे। समर्थक अपने साथ वाहन भी ले जाते थे।

समर्थकों में विमान के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच जाती थी। इसके चलते प्रशासन के समक्ष नेताओं के साथ साथ विमानों की सुरक्षा को लेकर काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। ऐसे में गृह विभाग के निर्देश के क्रम में समर्थकों के लिये रन वे प्रतिबन्धित करने से चुनिंदा समर्थकों को गेस्ट हॉउस तक सीमित रखने से प्रशासन को सहूलियत होगी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक पांडेय ने बताया कि राजनीतिक दल के आयोजनकर्ता दस लोगों की सूची उपलब्ध करायेंगे। उसकी जांच करने के बाद ही गेस्ट हॉउस तक प्रवेश दिया जायेगा। किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को एयरपोर्ट के आस पास फटकने की अनुमति नहीं है। व्यवस्था का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई की जायेगी।

]]>