ajay kumar lallu – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 21 Nov 2019 15:38:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सरकार की उदासीनता से डेंगू से मर रहे लोग : लल्लू http://www.shauryatimes.com/news/65780 Thu, 21 Nov 2019 15:38:11 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=65780 योगी सरकार की खामियों को सदन में उठाएगी कांग्रेस

कानपुर : उत्तर प्रदेश में हर जगह डेंगू का प्रकोप है और लोग बराबर इसकी चपेट में आ रहे हैं। अकेले कानपुर के आंकड़े बयां कर रहे हैं कि यहां पर सौ से अधिक लोगों की डेंगू से मौत हो चुकी है। इसके बावजूद सरकार कतई गंभीर नहीं है और सरकार की मंशा के अनुरुप स्वास्थ्य विभाग भी नींद से नहीं जाग रहा है। सरकार की इस उदासीनता को कांग्रेस सदन में उठाएगी और अगर सरकार का यही रवैया रहा तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन भी किया जाएगा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू गुरुवार को शहर आये और सीधे पिहानी गांव पहुंचे। यहां पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने डेंगू से मृत लोगों के स्वजनों से मुलाकात करके ढांढस बंधाया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार डेंगू का प्रकोप फैलने को लेकर कतई गंभीर नहीं है और जानबूझकर लोगों को मौत के मुंह में धकेल रही है। सरकार के रवैये को देखकर स्वास्थ्य महकमा भी मौन धारण किये हुए है जबकि गांवों में डेंगू से इलाज के लिए किट का प्रबंध करना चाहिए और गांव में दवा छिड़काव का प्रबंध कर मच्छरों की रोकथाम की व्यवस्था करनी चाहिए, लेकिन सरकार इसमें अक्षम साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि बिल्हौर के पिहानी गांव डेंगू से कई लोगों की मौत हो चुकी है और स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुछ खास काम नहीं किया गया। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है और इसकी सूचना कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष को दी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कांग्रेस पार्टी आम जनता से जुड़े इन गंभीर मुद्दों पर सदन में प्रश्न उठाएगी। उन्होंने कहा कि दो दिन के अंदर मरीजों के समुचित इलाज की व्यवस्था नहीं होती तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी। प्रदेश अध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष से कहा कि डेंगू से मरने वाले लोगों की सूची बनाकर भेजे। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष उषा रानी कोरी सहित तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

]]>