akhilesh in kumbh – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 27 Jan 2019 19:15:55 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 प्रयागराज कुंभ पहुंचे अखिलेश ने साधु-संतों से की मुलाकात http://www.shauryatimes.com/news/29642 Sun, 27 Jan 2019 19:15:55 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=29642 कहा- राजा हर्षवर्धन की तरह अकबर का किला दान करे योगी सरकार

प्रयागराज : तीर्थराज प्रयाग में चल रहे भव्य कुम्भ की दिव्यता देखने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को कुम्भ मेला पहुंचे। प्रयाग की धरती पर आते ही पूर्व सीएम ने निरंजनी अखाड़ा में आनंद गिरी से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने प्रसाद भी ग्रहण किया व साधु-संतों से मुलाकात की। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि राजा हर्षवर्धन ने कुंभ मेले में अपना सब कुछ दान कर दिया था, ऐसे ही योगी सरकार को चाहिए कि जो अकबर का किला है, उसे इस कुंभ में दान कर, जनता के लिए खोल देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगर सेना को रखने में दिक्कत है तो हमारे पास चंबल क्षेत्र में बहुत जमीन है, जहां सेना को रखा जा सकता है, ये जमीन मैं मुफ्त में देने को तैयार हूं।  अखिलेश ने योगी सरकार से अपील किया कि अक्षयवट किला और सरस्वती कूप को कुंभ में दान किया जाए। उन्होंने किसानों की समस्या उठाते ही कहा कि किसानों की फसल आवारा पशु खा रहे थे। उसे नियंत्रित करें। उन्होंने कहा कि कुुंभ और संगम तभी सफल होगा, जब युवाओं को नौकरी मिले और किसान सुखी रहेंगे।

]]>