All documents of Waqf Board will be online: Mohsin Raza – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 17 Jun 2020 18:15:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 वक्फ बोर्ड के सभी दस्तावेज होंगे ऑनलाइन : मोहसिन रजा http://www.shauryatimes.com/news/79655 Wed, 17 Jun 2020 18:15:26 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=79655 अल्पसंख्यक राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने विभागीय समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

लखनऊ। प्रदेश के अल्पसंख्यक राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने बुधवार को बापू भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक की। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों से वक्फ बोर्ड के सभी दस्तावेजों को जनता के लिए ऑनलाइन करने का निर्देश दिया। उन्होंने बोर्ड के सभी अभिलेख, आदेश, धारा-37 इत्यादि के दस्तावेजों को सुरक्षित किये जाने के लिए सभी अभिलेखों का डिजिटिलाइजेशन करने के निर्देश दिये। उन्होंने बोर्ड की बैठक के सभी निर्णय को ऑनलाइन कर जनता के बीच प्रकाशित कराने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को वक्फ के रिकाॅर्ड, अभिलेख या आदेश की प्रति लेने के लिए लखनऊ आने की आवश्यकता नहीं रहेगी। लोग जनपद के जिलाधिकारी कार्यालय से दस्तावेज की प्रति ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे।

श्री रजा ने कहा कि वक्फ अधिनियम की धारा 47-बी के तहत औकाफ का ऑडिट कराए जाने के लिए शासन द्वारा टीम गठित किया जाए। उन्होंने वक्फ संपत्तियों को विकसित कर औकाफ की आय बढ़ाने के लिए सुझाव और टीम गठित कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। उन्होंने शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड के नियम व विनियम बनाने प्रख्यापित करने के लिए निर्देश दिये। उन्होंने दोनों बोर्ड में अपॉइंटमेंट, प्रमोशन, एक्सटेंशन की तत्काल जांच करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि वक्फ अधिनियम की धारा 24 के विपरीत पाये जाने पर तत्काल कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि वक्फ से संबधित न्यायलय में लम्बित प्रकरण के निस्तारण हेतु आवश्यक कदम उठाये जाये। बैठक में निदेशक, विशेष सचिव, उपसचिव, संयुक्त निदेशक, उपनिदेशक, अनुभाग अधिकारी, एवं सुन्नी वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

]]>