all india hanball : sultanpur get silver medal – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 03 Jun 2019 16:31:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 तेलंगाना में बजा यूपी का डंका : सुलतानपुर की टीम ने जीता रजत पदक http://www.shauryatimes.com/news/44175 Mon, 03 Jun 2019 14:29:36 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=44175 प्रथम आल इंडिया इंटर जिला हैण्डबाल प्रतियोगिता

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की सुलतानपुर टीम ने प्रथम आल इंडिया अंतर जिला हैण्डबाल प्रतियोगिता में रजत पदक जीता। तेलगांना में गत 25 से 29 मई के मध्य हुई आल इंडिया अंतर जिला हैण्डबाल प्रतियोगिता में पूरे देश की कुल 50 टीमो ने प्रतिभाग किया जिसमे उत्तर प्रदेश की तीन टीमो ने प्रतिभाग किया। उत्तर प्रदेश की सुलतानपुर टीम ने अपने अच्छे प्रदर्शन से प्रतियोगता के फाइनल में प्रवेश किया एवं वारगंल की टीम से मात्र तीन गोल के अंतर से 25-28 से हार गयी और रजत पदक प्राप्त किया। सुलतानपुर की टीम एवं कोच प्रवीन मिश्रा का आज केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर यूपी हैण्डबाल एसोसिएशन के महासचिव आनन्देश्ववर पाण्डेय एवं अन्य पदाधिकारियो ने स्वागत किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेन्द सिहं यादव भी उपस्थित रहे।

]]>