All leaders including Nadda – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 26 Nov 2020 07:07:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 नड्डा, शाह समेत तमाम नेताओं ने मुंबई 26/11 आतंकी हमले के शहीदों को दी श्रद्धाजंलि http://www.shauryatimes.com/news/91626 Thu, 26 Nov 2020 07:07:32 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=91626 नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम केंद्रीय मंत्रियों ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले की बरसी पर सर्वोच्च बलिदान करने वाले जवानों, पुलिसकर्मियों एवं नागरिकों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा,” 26/11 मुंबई आतंकी हमले में देश की रक्षार्थ अपना सर्वोच्च बलिदान अर्पित करने वाले सभी जवानों, पुलिसकर्मियों एवं नागरिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि व परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। कृतज्ञ राष्ट्र आपके साहस और बलिदान के प्रति सदैव ऋणी रहेगा।” केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस आतंकी हमले में जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा ,” मुंबई 26/11 आतंकी हमलों में जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। इन हमलों में आतंकियों का डटकर सामना करने वाले वीर सुरक्षाकर्मियों को कोटि-कोटि नमन। यह राष्ट्र आपकी वीरता और बलिदान के प्रति सदैव कृतज्ञ रहेगा।”

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी आतंकी हमले के शहीदों को नमन किया। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 26/11 हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए मुंबईवासियों के हौंसले को सलाम किया। उन्होंने कहा,” हम उन सभी सुरक्षा बलों के जवानों के प्रति आभारी होंगे, जिन्होंने उस दिन भारत माता के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।” उल्लेखनीय है कि वर्ष 2008 में 26 नवम्बर को समंदर के रास्ते पाकिस्तान से आये 10 आतंकियों ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पर एक कायराना आतंकवादी हमला किया था । इस हमले ने भारत समेत पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था। लश्कर-ए-तैयबा के इन आतंकियों ने मुंबई को बम धमाकों और गोलीबारी से दहला दिया था।  पाकिस्तान से आए इन आतंकियों ने होटल ताज, नरीमन हाउस, होटल ओबेरॉय को अपने कब्जे में ले लिया था और यहां काफी लोगों की जान ली। इस आतंकी हमले में करीब 180 निर्दोष लोगों की जान गई और 300 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

 

]]>