Amit Shah to attend Inter State Council meeting in Raipur tomorrow – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 27 Jan 2020 09:53:28 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 कल रायपुर में इंटर स्टेट काउंसिल की बैठक में शामिल होंगे अमित शाह http://www.shauryatimes.com/news/75942 Mon, 27 Jan 2020 09:53:28 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=75942 रायपुर : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक दिवसीय प्रवास पर रायपुर आ रहे है। वो इंटर स्टेट काउंसिल की बैठक में शामिल होंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को इस बैठक में शामिल होने के बाद भाजपा नेताओं से भी मेल मुलाकात करंगे। उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम गृह मंत्रालय से जारी हुआ है। गृहमंत्री 10:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। वे एयरपोर्ट से सीधे 10.45 बजे नया रायपुर स्थित माईफेयर रिसॉर्ट पहुंचेंगे। गृहमंत्री का अगला कार्यक्रम भाजपा कार्यालय में निर्धारित है, यहां वे 3.25 बजे पहुंचेंगे। गृहमंत्री अमित शाह के दौरे पर भाजपा का शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर रही है। गृह मंत्री अमित शाह रायपुर के भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर सभागार में भाजपा नेताओं और अलग-अलग समाज प्रमुखों को सम्बोधित करेंगे।

आपको बता दें कि नक्सलियों पर नकेल की रणनीति बनाने के लिए देश के पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक लेने गृह मंत्री अमित शाह कल रायपुर पहुंच रहे हैं। कश्मीर से धारा 370 हटने और नागरिकता संशोधन एक्ट के बाद अमित शाह का पहला छत्तीसगढ़ दौरा है। भाजपा ने गृहमंत्री अमित शाह के एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत की तैयारी भी कर रखी है। इस कार्यक्रम के बाद शाह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे । भाजपा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के राजधानी पहुंचने पर उनके भव्य स्वागत की तैयारी की है। इस दौरान प्रदेश संगठन के तमाम बड़े नेता, सांसद, पूर्व मंत्री, विधायक समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद होंगे।

]]>