Amitabh Bachchan and Emraan Hashmi’s new poster released – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 16 Mar 2021 15:59:19 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की ‘चेहरे’ का नया पोस्टर जारी http://www.shauryatimes.com/news/105853 Tue, 16 Mar 2021 15:59:06 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=105853 मुम्बई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेता इमरान हाशमी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘चेहरे’ का नया पोस्टर मंगलवार को जारी किया गया हैं। फिल्म के इस नए पोस्टर में इमरान हाशमी नजर आ रहे हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने ट्विटर पर फिल्म के इस नए पोस्टर शेयर करते हुए लिखा-‘आज ईमानदार वह है जिसकी बेईमानी पकड़ी नहीं गई,और बेगुनाह वह है जिसका जुर्म पकड़ा ना गया हो ।#चेहरे ट्रेलर आ रहा है 18 मार्च को! देखिये ‘चेहरे’ सिनेमाघरों में 9 अप्रैल को!’ फिल्म के इस नए पोस्टर में इमरान हाशमी काफी सीरियस, थोड़े से डरे हुए और रहस्य्मयी मुद्रा में नजर आ रहे हैं। इमरान हाशमी से पहले फिल्म से अमिताभ बच्चन के लुक और फिल्म की नई रिलीज डेट के साथ फिल्म का नया पोस्टर जारी हुआ था।

फिल्म ‘चेहरे’ एक मिस्ट्री -थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में अमिताभ रिटायर्ड वकील की भूमिका में हैं, जबकि फिल्म में इमरान हाशमी एक बिजनेसमैन का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में अमिताभ और इमरान के अलावा क्रिस्टल डिसूजा अमिताभ की बेटी की भूमिका में होंगी। फिल्म के अन्य किरदारों में अनु कपूर, रिया चक्रवर्ती, रघुवीर यादव और सिद्धांत कपूर भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म को आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड प्रोड्यूस कर रहे हैं और रूमी जाफरी डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म 9 अप्रैल, 2021 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

]]>