amiy tripathi cricket – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 25 Dec 2018 13:23:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 प्रियांशु के आतिशी शतक से आजाद स्पोर्ट्स फाजिलनगर फाइनल में http://www.shauryatimes.com/news/24328 Tue, 25 Dec 2018 13:23:39 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=24328 14वां अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता

फाजिलनगर (कुशीनगर) : मैन ऑफ द मैच प्रियांशु श्रीवास्तव (150) की आतिशी शतकीय पारी की सहायता से आजाद स्पोर्ट्स फाजिलनगर ने 14वें अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में अखिल इन्फ्रा लखनऊ को 334 रन के भारी अंतर से रौंदते हुए फाइनल में जगह बना ली। पावानगर महावीर इंटर कालेज फाजिलनगर के राज मालती स्टेडियम पर खेली जा रही प्रतियोगिता में मंगलवार को पहले सेमीफाइनल में अखिल इन्फ्रा के कप्तान शुभांश कुमार ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया।

आजाद स्पोर्ट्स फाजिलनगर ने पहले बैटिंग करते हुए धुआधार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में सात विकेट गवांकर 432 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। प्रियांशु श्रीवास्तव (150 रन, 78 गेंद, 23 चौके, सात छक्के) की आतिशी पारी खेली। उनके साथ अमर चौधरी (77 रन, 28 गेंद, चार चौके, 9 छक्के) और विपिन चंद्रा (54 रन, 21 गेंद, 4 चौके, 5 छक्के) ने आतिशी अर्धशतक जड़े. पार्थ मिश्रा (43 रन, 16 गेंद. 5 चौके, तीन छक्के) राहुल यादव (29) व रवि सिंह (23) ने भी उम्दा पारियां खेली. अखिल इन्फ्रा लखनऊ से धर्मेन्द्र कुमार ने सात ओवर में 57 रन देकर तीन विकेट, विकासदीप यादव ने छः ओवर में 102 रन देकर दो विकेट झटके। नवनीत व विकास सिंह को एक-एक विकेट मिले।

जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अखिल इन्फ्रा की पूरी टीम 14.5 ओवर में 98 रन पर ही सिमट गयी। सलामी बल्लेबाज राजेन्द्र बिष्ट (52 रन, 41 गेंद, आठ चौके व दो छक्के) की अर्धशतकीय पारी खेली. उनके बाद अभिनव दीक्षित (14) और अमित चोपड़ा (10) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। फाजिलनगर से अयान चौधरी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक ओवर में बिना कोई रन दिए तीन विकेट झटके। जमशेद आलम,ने 3.5 ओवर में एक मेडन फेकते हुए 28 रन देकर तीन विकेट झटके। अटल बिहारी राय ने दो जबकि प्रशांत श्रीवास्तव ने एक-एक विकेट लिए। फाजिलनगर के प्रियांशु श्रीवास्तव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार में पांच हजार व ट्राफी मुख्य अतिथि एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर उत्तर प्रदेश अरबिंद कुमार पाण्डेय व संजय तिवारी (एआरटीओ रायबरेली) ने संयुक्त रूप से दिया।

]]>
यूपी क्रिकेट एसोएिशन को हराकर मेजबान आजाद क्रिकेटर्स सेमीफाइनल में http://www.shauryatimes.com/news/24040 Sun, 23 Dec 2018 17:05:55 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=24040 14वीं अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता

लखनऊ : चौदहवीं अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मैच में मेजबान आजाद क्रिकेटर्स की टीम ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एशोसिएशन की टीम को 58 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी। आतिशी पारी खेलने वाले फाजिलनगर के खिलाड़ी राहुल यादव को मैन आफ मैच का पुरस्कार दिया गया। रविवार को इस प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में यूपीसीए के कप्तान शुभम अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी फाजिलनगर की टीम ने निर्धारित 40 ओवरों के मैच में सैंतीसवें ओवर के चौथे गेंद पर सभी विकेट गवांकर 354 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें राहुल यादव ने 68 गेंदों का सामना करते हुए 14 छक्कों व 10 चौकों के मदद से 147 रन, विपिनचंदा ने 40 गेंदों का सामना करते हुए तीन छक्के व सात चौकों के मदद से 62 रन, प्रियांशु ने 60 गेंदों का सामना करते हुए चार छक्के व सात चौकों के मदद से 60 रन तथा प्रशांत ने तीन चौकों व तीन छक्के के मदद से 37 रनों के योगदान दिया।

लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मोसिन खान ने सात ओवर डालकर 35 रन देकर तीन विकेट, दीपक वालियान ने चार ओवर डालकर तीन विकेट विशाल चौधरी दो विकेट तथा प्रियांशु आनंद ने एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपीसीए की पूरी टीम सैंतीसवें ओवर के पांचवी गेंद पर सभी विकेट गांवकर 296 रन ही बना सकी । जिसमे ओपनर बल्लेबाज नावेद अहमद ने 97 गेंदों का सामना करते हुए चार छक्के व तेरह चौकों के मदद से 116 रन, पंकज यादव ने 35 गेंदों का सामाना करते हुए पांच छक्के व छः चौकों के मदद से 63 रन शुभम अग्रवाल ने पांच चौकों के मदद से 24 रन, मोहसिन खान दो छक्के व दो चौकों के मदद से 23 रन तथा विशाल चौधरी ने 16 रनों का योगदान दिया।

फाजिलनगर के तरफ से गेदवाजी करते हुए विपिनचंद्र ने सात ओवर डालकर 43 रन देकर तीन विकेट, आर्यन चौधरी ने पांच ओवर ने 34 रन देकर दो विकेट, अटल बिहारी ने दो तथा राहुल यादव ने एक विकेट लिए। 68 गेंदों में 147 रनों आतिशी पारी खेलने वाले फाजिलनगर के खिलाड़ी को मैन ऑफ मैच का पांच हजार रुपये का नगद पुरस्कार व ट्राफी मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश यूबी मिश्रा ने प्रदान किया। जबकि खेल का शुभारम्भ खिलाड़ियों से परेशान परिचय प्राप्त करके आरटीओ अजय कुमार त्रिपाठी ने किया।

]]>