ammar jizavi – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 23 Oct 2019 16:51:31 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ अम्मार रिजवी ने पार्टी को अलविदा कह भाजपा में हुए शामिल http://www.shauryatimes.com/news/62139 Wed, 23 Oct 2019 16:51:31 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=62139
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ अम्मार रिजवी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने उन्हें प्राथमिक सदस्यता की पर्ची और अंगवस्त्र देकर भाजपा में शामिल कराया। भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद रिजवी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वह भाजपा के परिवार में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा मे शामिल होने का उनका उद्देश्य यह है कि अल्पसंख्यकों में कई दशकों से एक तरह का भ्रम पैदा किया जा रहा है कि भाजपा उनकी दुश्मन है, इसको खत्म करना है। अल्पसंख्यकों को भाजपा के करीब लाकर खड़ा करना है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए डॉ रिजवी ने कहा कि जिस तरह से भारत को विकास की राह पर लेकर जा रहे हैं वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति और पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर वह कांग्रेस को अलविदा कह भाजपा में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि साल भर पहले प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें हज गुडविल डेलीगेशन का नेता बनाकर सऊदी अरब भेजा तब से ही वो यह समझ गए कि नरेन्द्र मोदी सिर्फ आदमी देखते हैं और किसी तरह का भेदभाव नहीं करते। वो ‘सबका  साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ की नीति पर चलते हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में अपने संगठन ऑल इंडिया माइनॉरिटी फोरम फॉर डेमोक्रेसी के जरिए लखनऊ में राजनाथ सिंह और सीतापुर में भाजपा उम्मीदवार का समर्थन किया था। अटल जी जब लखनऊ से चुनाव लड़ रहे थे तब भी हमने उनका समर्थन किया।

]]>