Amrita Rawat – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 31 May 2020 10:39:35 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Uttarakhankd : कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप http://www.shauryatimes.com/news/78871 Sun, 31 May 2020 10:37:28 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=78871 देहरादून : उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी व पूर्व मंत्री अमृता रावत की जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे राज्य मंत्रिमंडल में हड़कंप मच गया है। फिलहाल अमृता रावत एम्स ऋषिकेश में भर्ती हैं। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने पुष्टि की। मंत्री के विशेष कार्याधिकारी अभिषेक शर्मा ने बताया कि देहरादून की एक निजी लैब से शनिवार को कराई गई जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। शर्मा ने बताया कि सतपाल महाराज और उनका परिवार घर में क्वारंटीन में रह रहा है। मंत्री की पत्नी के कोरोना वायरस से पीड़ित होने से हड़कंप मच गया है, क्योंकि मंत्री ने शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लिया था और इस दौरान अधिकारियों के साथ भी बैठकें करते रहे हैं।

उत्तराखंड में 53 नए मरीज, 102 लोग ठीक होकर घर लौटे

उत्तराखंड में रविवार को दून मेडिकल कालेज अस्पताल की एक महिला डॉक्टर समेत कोरोना संक्रमित 53 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 802 हो गई है। अभी तक स्वस्थ होने के बाद 102 मरीज अपने घर जा चुके हैं। पांच मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है और 3 मरीज रिपोर्ट आने से पहले ही राज्य से बाहर जा चुके हैं। इस तरह मौजूदा समय में राज्य में कोरोना संक्रमित कुल 692 अस्पतालों में उपचाररत हैं। राज्य के कोविड-19 कंट्रोल रूम द्वारा आज अपराह्न दो बजे जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बीती आती आधी रात से आज दोपहर तक 53 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इनमें देहरादून के 25 मरीज हैं, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से 17 लोग दून हॉस्पिटल में एडमिट हैं, जिनकी अभी तक कोई ट्रेवल हिस्ट्री पता नहीं चल पाई है जबकि 5 लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री मुंबई और दो लोगों की दिल्ली की है जबकि एक व्यक्ति सब्जी मंडी का व्यापारी है। उसकी कोरोना जांच एक प्राइवेट लैब में की गई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है।

]]>