anantnag encounter – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 17 Jun 2019 17:53:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अनतंनाग मुठभेड़ में मेजर शहीद, दो जवान घायल http://www.shauryatimes.com/news/45691 Mon, 17 Jun 2019 17:53:27 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=45691 जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया, तीसरा भी हताहत

अनतंनाग : अनंतनाग जिले के अकींगाम में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में सेना का एक मेजर शहीद हो गया जबकि दो अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। इस मुठभेड़ में तीसरे आतंकी के मारे जाने की भी खबर है लेकिन अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। इसी बीच सुरक्षाबलों ने आस-पास के इलाकों में तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया है। खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी। अनंतनाग के अकींगाम में सोमवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर करने के बाद क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने एक बार फिर से सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें सेना के एक मेजर और दो जवान घायल हो गए। घायलों को तुरन्त 92 बेस अस्पताल बादामीबाग पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान मेजर ने दम तोड़ दिया जबकि दो अन्य जवानों का उपचार अस्पताल में जारी है।

समाचार लिखे जाने तक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी थी। मारे गए दो आतंकियों के शवों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। इसी बीच प्रशासन ने मुठभेड़ को देखते हुए जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा को भी स्थगित कर दिया है। उधर, मुठभेड़ की खबर क्षेत्र में फैलने के तुरंत बाद बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं ने मौके पर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए सुरक्षा बलों पर पथराव शुरू कर दिया। सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और बल प्रयोग किया। इसके बाद झड़पें शुरू हो गईं।

]]>