Antigen detection test enhances corona test capability – ICMR – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 16 Jun 2020 13:55:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट से बढ़ाए कोरोना जांच की क्षमता- आईसीएमआर http://www.shauryatimes.com/news/79615 Tue, 16 Jun 2020 13:55:27 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=79615 आईसीएमआर ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को लिखा पत्र, 450 रुपये में उपलब्ध होगी किट्स

नई दिल्ली। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कोरोना की शीघ्र जांच के लिए एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट की जाने की शिफारिश की है। इस बारे में आईसीएमआर ने केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रति सूदन को चिट्ठी लिखकर कहा है कि इस किट के माध्यम से टेस्ट की संख्या को बढ़ाया जाना चाहिए ताकि देश में कोरोना के कहर को रोका जा सके। आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा है कि देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए टेस्टिंग की संख्या को बढ़ाया जाना चाहिए। खासकर दिल्ली में जहां अभी 18000 सैंपल की जांच रोजोना हो रही है। इसको बढ़ाने के लिए लैब और किट्स की आवश्यकता है। एम्स और आईसीएमआर ने एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट किट्स को मंजूरी दी है। इस किट्स से 450 रुपये में ही कोरोना संक्रमण का पता लगाया जा सकता है। इसके नतीजे सिर्फ आधे घंटे में आ जाते हैं। आईसीएमआर ने गुड़गांव के एसडी बायोसेंसर कंपनी की शिफारिश की जहां से किट्स खरीदे जा सकते हैं।

]]>