anupriya patel in chitrkoot – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 05 Nov 2018 18:36:12 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाएं अधिकारी -अनुप्रिया पटेल http://www.shauryatimes.com/news/17378 Mon, 05 Nov 2018 18:36:12 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=17378 चित्रकूट : भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नागरिकों की उत्तम स्वास्थ्य के लिये स्वास्थ्य विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं को जनपद में सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जाये, जिससे इनका लाभ आम नागरिको तक पहुंचे। उक्त बात राज्यमंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण भारत सरकार अनुप्रिया पटेल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक करते हुये कही। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार छोटे-बडे़ सभी लोगो के उत्तम स्वास्थ्य हेतु विभिन्न प्रकार के योजनायें संचालित कर रही है। जिससे नागरिक अपनी बीमारी का इलाज अच्छे से अच्छे अस्पतालों में करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि इन्ही योजनाओं में एक आयुष्मान भारत योजना है। जिसके तहत गरीब पात्र व्यक्ति पांच लाख तक का निःशुल्क इलाज बड़े अस्पतालों में करा सकता है। इस हेतु जनपद में पात्र व्यक्तियों को 73 हजार हेल्थ कार्डों का वितरण किया जा रहा है। इस कार्ड के आधार पर निर्धारण किये गये अस्पतालों में अपना इलाज करा सकते हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य एवं पोषण,प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना आदि ऐसी योजनायें हैं जिसके अन्तर्गत नागरिक लाभ उठा सकते हैं।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जिला अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीजों के इलाज हेतु दवाओं की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध रहें यह भी सुनिश्चित किया जाय। किसी भी मरीज को बाहर की दवा न लिखी जायं और उसे सभी दवायें अस्पतालों से ही उपलब्ध करायी जाएं। एम्बलेंस 102 और 108 का उपयोग मरीजों की आवश्यक अनुसार कराया जाए किसी भी मरीज को अस्पताल आने जाने में परेशानी न हों, इसके साथ ही प्रसव संबंधी महिलाओं हेतु वाहन अनिवार्य रुप से उपलब्ध कराये जायें। आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गंभीर रोगों से पीड़ित नागरिकों का इलाज बड़े अस्पतालों में कराने की व्यवस्था की जाय। मंत्री ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को देखा और यथोचित निर्देश दिये। पटेल तिराहा कर्वी में सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का अनावरण किया।

]]>