anupriya patel in mirzapur – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 22 Dec 2018 12:55:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 उभरते खिलाड़ियों को जनपद में ही प्रशिक्षण की मिलेगी सुविधा : अनुप्रिया पटेल http://www.shauryatimes.com/news/23884 Sat, 22 Dec 2018 12:55:16 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=23884 मिर्जापुर में 3.31 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

मिर्जापुर : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से मिर्जापुर जनपद में 3.31 करोड़ रुपए की लागत से मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा। कॉम्प्लेक्स के निर्माण के लिए केंद्रीय युवा मामलों एवं खेल मंत्रालय की तरफ से 1.50 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी करने की मंजूरी मिल गई है। बता दें कि देश के युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई महात्वाकांक्षी योजना ‘खेलो इंडिया’ के तहत मिर्जापुर जनपद में इस कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा। इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जनपद के अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के किशोरों को भी विशेष तवज्जो दी जाएगी। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पहल पर जनपद में शुरू होने वाली इस परियोजना में विभिन्न खेलों से संबंधित सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

पटेहरा कलां गांव में होगा निर्माण

मिर्जापुर जनपद के पटेहरा कलां गांव में मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण होगा। यहां पर विभिन्न खेलों से संबंधित सुविधाएं विकसित की जाएंगी, ताकि जनपद के उभरती युवा प्रतिभाओं को बेहतर खेल का प्रशिक्षण मिले और ये युवा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पटल पर जनपद का नाम रौशन करें। परियोजना को लेकर पांच महीने पहले भारत सरकार की विशेषज्ञों की एक टीम मिर्जापुर का दौरा कर चुकी है और उत्तर प्रदेश के सरकार के युवा एवं खेल विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल का कहना है कि देश में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई ‘खेलो इंडिया’ एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत सरकार ऐसे खिलाड़ियों का सहयोग करना चाहती है, जिन्हें खेल से प्यार है और जो समर्पण भाव से खेलते हैं। केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि पटेहरा कलां गांव में मल्टीपर्पज हाल के निर्माण से जनपद के उभरते खिलाड़ियों को जनपद में ही बेहतर प्रशिक्षण की सुविधा मिलेगी।

ये सुविधाएं होंगी विकसित

कबड्डी, बॉलीबाल, भारोत्तोलन, कुश्ती, रस्साकसी, बैडमिंटन, जिमनास्टिक इत्यादि। इन खेलों से संबंधित सुविधाएं यहां पर विकसित की जाएंगी और इन खेलों से जुड़े नवोदित खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

]]>
दीन-दुखियों की सेवा करने वाले सम्मान व बधाई के पात्र -अनुप्रिया पटेल http://www.shauryatimes.com/news/22142 Sun, 09 Dec 2018 19:50:26 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=22142 केन्द्रीय मंत्री ने दिव्यांगजनों को बांटा कम्बल, स्वच्छता प्रहरियों को किया सम्मानित

मीरजापुर : स्वच्छ भारत मिशन एवं करवां संस्था के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांगजनों को कम्बल वितरण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर स्वच्छता प्रहरियों को सम्मानित कर सम्बोधित करते हुये केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि दीन दुखियों की सेवा सहायता करने वाले सम्मान व बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि मीरजापुर के जिले के विकास के लिए निरन्तर प्रयासरत हूं, मीरजापुर जिले को मेडिकल कालेज, केन्द्रीय विद्यालय, जिला मण्डलीय अस्पताल में 10 बेड का निःशुल्क डायलिसिस सेन्टर शुरू हो गया है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भटौली पुल भी आम जनता के लिए जल्द शुरू हो जायेगा। आज प्रधानमंत्री आवास योजना उज्वला योजना आयुष्मान भारत जैसे काई जनकल्याणकारी योजनाओं के द्वारा आम जनता केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर दिखाई दे रहा है।

विशिष्ट अतिथि के तौर पर छानबे विधायक राहुल प्रकाश ने कहा कि छानबे विधान सभा क्षेत्र के विकास के लिए निरन्तर प्रयासरत हूं अध्यक्षता एम0टी0एस0 पाब्लिक स्कूल के निदेशक निशा द्विवेदी ने की समारोह में स्वच्छ भारत मिशन के जिला संयोजक विनोद श्रीवास्तव जिला पंचायत सदस्य सुरेश बिन्द, अभिषेक सिंह, विजय चैरसिया, प्रधान विनोद यादव, पन्नालाल पटेल, सर्वेश शुक्ला को केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया ने अंग वस्त्रम भेंट कर स्वच्छता प्रहरी सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वामी नाथ सिंह, राजेश नारायण तिवारी, उदय पटेल, ज्ञान शिला सिंह, भावना सिंह, डा0 रमेश चन्द्र ओझा, सर्वेश मिश्रा, रामलौटन बिन्द, शिवराम पाण्डेय, नितिन विश्वकर्मा आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

केन्द्रीय मंत्री ने जायसवाल टिम्बर एण्ड फर्नीचर के नवीन शाखा का भव्य उद्घाटन लालगंज बल्हिया खुर्द, बाबू उपरौध इण्टर कालेज के आगे शुक्ला खाद भण्डार के बगल में किया। भव्य उद्घाटन में मुख्य रूप से छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल, संजय कुमार जायसवाल, प्रभु जी, रमाकांत पटेल, रमाशंकर सिंह पटेल, रामकुमार विश्वकर्मा, रामलोटन बिन्द, डा0 शिव प्रसाद विश्वकर्मा, डा0 एस0पी0 पटेल, सभासद गोवर्धन यादव उर्फ टीटू चन्द्रमोहन जी, बबलू सिंह, मनोज कुमार जायसवाल, संजय कुमार जायसवाल, अजय कुमार जायसवाल, गोपालदास शर्मा, राजकुमार पटेल, अनिल सिंह आदि प्रमुख लोग रहे।

]]>
मॉडल करियर सेंटर से युवाओं को मिलेगा रोजगार का भरपूर अवसर : अनुप्रिया पटेल http://www.shauryatimes.com/news/18513 Fri, 16 Nov 2018 16:27:48 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=18513 यूपी श्रम मंत्रालय ने जारी किए 21.34 लाख रुपये

मिर्जापुर : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के पहल से मिर्जापुर जनपद के युवाओं को रोजगार के लिए जनपद में ही ‘मॉडल करियर सेंटर’ की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है। सेंटर की स्थापना के लिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश सरकार को 2134000 रुपए धनराशि की मंजूरी दे दी है। बता दें कि इस सेंटर की स्थापना के लिए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने चार महीने पहले केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार से मुलाकात की थी। श्रम मंत्रालय के नेशनल करियर सर्विस प्रोजेक्ट के तहत ‘मॉडल करियर सेंटर’ खोला जाएगा।

इसके लिए विशेष स्टॉफ की नियुक्ति की जाएगी। युवाओं को शिक्षा के साथ ही उन्हें करियर क्षेत्र चुनने की जानकारी दी जाएगी साथ ही जो युवक सेंटर आने में असमर्थ हैं, उनके लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग के जरिए भाग लेने की व्यवस्था दी गई है यहां पर देशभर के जाने-माने काउंसलर के विचार वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सुनाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री का कहना है कि ‘मॉडल करियर सेंटर’ की स्थापना से युवाओं को रोजगार की बेहतर ट्रेनिंग का जनपद में ही सुनहरा अवसर मिलेगा। मॉडल करियर सेंटर स्थापना के लिए कुल 3565000 रुपए का बजट तैयार किया गया है। इसमें से केंद्र सरकार ने 60 फीसदी धनराशि उत्तर प्रदेश सरकार को जारी कर दिया है।

भटौली घाट पुल के एप्रोच रोड निर्माण में हीला-हवाली पर नाराज

मिर्जापुर : जनपद के भटौली घाट पर बन रहे पुल के एप्रोच रोड के निर्माण में अधिकारियों द्वारा बरती जा रही हीला-हवाली पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने गहरी नाराजगी जताई है। लाखों लोगों से जुड़े इस एप्रोच मार्ग के निर्माण में तेजी लाने के लिए केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नीतिन रमेश गोकर्ण से बात की और हर हाल में 25 दिसंबर तक इस एप्रोच मार्ग का निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। तत्पश्चात लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव के निर्देश पर मिर्जापुर जनपद के पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री पटेल को आश्वास्त किया कि निर्धारित अवधि 25 दिसंबर तक हर हाल में एप्रोच रोड का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा और पुल को आवागमन के लिए तैयार कर लिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का कहना है कि पुल के निर्माण से वाराणसी से आने वाले तीर्थ यात्रियों को मिर्जापुर आना आसान हो जाएगा। इसके अलावा गंगा पार के लोगों को मिर्जापुर मुख्यालय अथवा मां विंध्यवासिनी का दर्शन सुगम हो जाएगा।

]]>