army attack in pok terror camp – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 20 Oct 2019 11:55:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 POK में आतंकी कैंपों पर सेना की बड़ी कार्रवाई, 20 से ज्यादा आतंकी ढेर http://www.shauryatimes.com/news/61577 Sun, 20 Oct 2019 11:55:13 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=61577 रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने थल सेनाध्यक्ष से ली हालात की जानकारी

नई दिल्ली : भारतीय सेना ने पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन के बाद बड़ी कार्रवाई की है। सेना ने तंगधार सेक्टर में सीमा के उस पार पीओके में हमले किए और कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस दौरान आतंकियों के चार लॉचिंग पैड भी तबाह हो गये। भारतीय जवानों ने इस दौरान आर्टिलरी गन का भी इस्तेमाल किया। कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के जवान समेत 20 से अधिक आतंकी मारे गए और कई के घायल होने की सूचना है।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने थल सेनाध्यक्ष बिपिन रावत से बात कर जम्मू कश्मीर के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तानी सेना के सीजफायर उल्लंघन और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों पर भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। सूत्रों के मुताबिक रक्षामंत्री ने थल सेनाध्यक्ष से फोन पर बात कर पूरे हालात की जानकारी ली। रावत ने उन्हें पाकिस्तानी सेना की ओर से गोलीबारी किए जाने और जवाबी कार्रवाई के बारे में विस्तृत जानकारी दी। रक्षामंत्री स्वयं पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और उन्होंने रावत से कहा कि वह उन्हें हालात की जानकारी देते रहें।

]]>