Army Chief Bipin Rawat will be the country’s first CDS – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 30 Dec 2019 17:45:18 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सेनाध्यक्ष बिपिन रावत होंगे देश पहले सीडीएस http://www.shauryatimes.com/news/71878 Mon, 30 Dec 2019 17:45:18 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=71878 नई  दिल्ली : थलसेनाध्यक्ष बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (सीडीएस) होंगे। केंद्र सरकार ने गत रविवार को नवसृजित सीडीएस पद के लिए सेवा आयु तय की है, जिसके तहत इस पद पर तैनात होने वाले अधिकारी की सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष होगी। रक्षा मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सीडीएस के पद के लिए केंद्र सरकार ने सेना प्रमुख बिपिन रावत के नाम को हरी झंडी दे दी है। हालांकि, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नही की गई है। थलसेनाध्यक्ष रावत 31 दिंसबर को अपने पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनकी जगह मनोज मुकुंद नरवणे नए थल सेनाध्यक्ष होंगे। सीडीएस का पद ‘ फोर स्टार’ जनरल के समकक्ष होगा और वह तीनों सेनाओं के प्रमुखों में सबसे ऊपर होगा।

उल्लेखनीय है कि रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में भारतीय सेना के तीनों  अंगों थलसेना, वायुसेना और नौसेना की नियमावली में इस आशय का संशोधन किया है कि इनमें से यदि कोई भी सैन्य प्रमुख सीडीएस बनता है तो उसका कार्यकाल 65 वर्ष की आयु तक होगा। तीनों सेनाओं की नियमावली के अनुसार प्रमुखों के सेवानिवृत्ति की अवधि 62 वर्ष है। सीडीएस के लिए तय किए गए कार्यसंबंधी नियमों के अनुसार वह प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली परमाणु कमांड अथॉरिटी का सदस्य भी होगा। वह सीडीएस के पद से मुक्त होने के बाद किसी भी सरकारी पद को ग्रहण नही कर सकेगा।

]]>