Army Chief said on Army Day – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 15 Jan 2020 17:48:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सेना दिवस पर बोले आर्मी चीफ, अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाना ऐतिहासिक http://www.shauryatimes.com/news/74262 Wed, 15 Jan 2020 17:48:04 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=74262 नई दिल्ली : थल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधान हटाए जाने के फैसले को देश का ऐतिहासिक कदम बताया। उऩ्होंने कहा कि इस फैसले से पश्चिमी पड़ोसी’ द्वारा छेड़े गये छद्म युद्ध पर असर पड़ा है। जनरल एम एम नरवणे ने बुधवार को करियप्पा परेड मैदान में 72वें सेना दिवस के मौके पर अपने सम्बोधन में कहा कि सशस्त्र बल आतंकवाद को ‘कतई बर्दाश्त’ नहीं करते। आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों को जवाब देने के लिए हमारे पास कई विकल्प हैं और हम उनका इस्तेमाल करने में हिचकिचाएंगे भी नहीं।

उन्होंने “छद्म युद्ध की जटिल चुनौती” का मुकाबला करने वाले जवानों को भी सतर्क रहने की सलाह दी। जनरल नरवणे ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आपकी परिचालन साजोसामान संबंधी जरूरतों को हर कीमत पर पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि सेना ने उभरते खतरों से निपटने के लिए सैद्धांतिक अनुकूलन और क्षमता वृद्धि की दिशा में कई कदम उठाए हैं। सैन्य मामलों के विभाग के गठन पर उन्होंने कहा कि इससे नागरिक-सैन्य तालमेल में वृद्धि होगी, रणनीतिक परिणामों की उत्पादकता बढ़ेगी और तीनों सेनाओं के बीच अधिक से अधिक समन्वय हो सकेगा।

]]>