Asian Games: चोटिल विकास सेमीफाइनल नहीं खेल सकेंगे – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 31 Aug 2018 07:19:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Asian Games: चोटिल विकास सेमीफाइनल नहीं खेल सकेंगे, कांस्य से ही संतोष http://www.shauryatimes.com/news/9875 Fri, 31 Aug 2018 07:19:04 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=9875 भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्ण को एशियाई खेलों में कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा, क्योंकि बाईं पलक पर चोट लगने के कारण उन्हें सेमीफाइनल खेलने से अयोग्य करार दिया गया.Asian Games: चोटिल विकास सेमीफाइनल नहीं खेल सकेंगे, कांस्य से ही संतोष

विकास को कजाखस्तान के अमानकुल अबिलखान से खेलना था, लेकिन चोट के कारण उन्हें बाहर रहना होगा. वह हालांकि लगातार तीन एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बन गए हैं.

उन्होंने ग्वांग्झू में 2010 में लाइटवेट 60 किलो में स्वर्ण जीता था. इसके बाद 2014 में इंचियोन में मिडिलवेट में कांस्य पदक जीता. उन्हें प्री क्वार्टर फाइनल में चोट लगी थी और क्वार्टर फाइनल में उनका घाव गंभीर हो गया.

]]>